नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. 2-3 टीमों को छोड़कर लगभग सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड की टीम ने कुछ दिन पहले ही अपनी टीम की घोषणा की थी. लेकिन उस लिस्ट में इंग्लैंड के लिए वनडे में 12 शतक जड़ने वाले धाकड़ ओपनर खिलाड़ी का नाम नहीं था. यह बेहद चौंकाने वाला था. जानिए जोस बटलर उनके बाहर होने पर क्या बोले.
ईएसपन से बात करते हुए जोस बटलर ने कहा,” मुझे नहीं लगता कि कोई समय आसान होता है. मैं कप्तानी को बिल्कुल इंज्वॉय नहीं करता हूं. यह मेरी जिम्मेवारी है कि मैं यह न्यूज आपको दूं. वह (जेसन रॉय) मेरा बहुत अच्छा टीममेट है. ये कॉल मेरे लिए काफी टफ था. जेसन हमारी टीम में टॉप आर्डर में बैटिंग करता है. हैरी ब्रूक्स.. मुझे लगता है ज्यादा वरसेटाइल हैं. वह हमारे लिए एक से 6 नंबर तक कही भी बैटिंग कर सकते हैं. जो हमारी टीम के लिए अच्छा होगा.”
जोस बटलर ने आगे कहा, “हमें कई बार अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को स्क्व़ॉड से बाहर करना पड़ता है. ये स्पोर्ट्स का खराब नेचर है. 15 खिलाड़ियों के अलावा कई सारे ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम में जगह डिजर्व करते थे लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. जब आपके पास कई सारे अच्छे खिलाड़ी होंगे तो आपको सेलेक्शन कमिटी के साथ मिलकर चयन करना थोड़ा मुश्किल होता है.”
बता दें कि जेसन रॉय इंग्लैंड के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. वह अपनी टीम के लिए अब तक वनडे में 12 शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने अब तक 116 मैचों में कुल 4271 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 40 के आस पास का रहा है. साल 2019 के वर्ल्ड कप में उन्होंने 8 मैचों में 400 से भी ज्यादा रन बनाए थे. इसके बावजूद उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलना थोड़ा आश्चर्यजनक हैं.
विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर) , हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स