उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक पार्टियां दलित मतदाताओं को लुभाने के लिए कमर कस चुकी हैं। करीब 21 फीसदी दलित आबादी के साथ देश के दूसरे सबसे बड़े दलित वोट बैंक वाले सूबे में 18 सीटें शेड्यूल्ड कास्ट के लिए सुरक्षित हैं। यह आंकड़ा बीजेपी के यूपी में ‘मिशन-80’ को हासिल करने के लिए काफी अहम है।
यही वजह है कि बिहार की राजनीति में लगभग हाशिए पर पहुंच गए चिराग पासवान अब यूपी की राजनीति में सक्रिय नजर आ रहे हैं और NDA के हनुमान बनकर अपनी भूमिका में उतर भी चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में दिल दहला देने वाले सामूहिक दलित हत्याकांड के बाद NDA की तरफ से चिराग पासवान ही घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले। यूपी की कौशांबी लोकसभा सीट दलित बाहुल्य है और यहां दलित मतदाताओं का आंकड़ा करीब 36 फीसदी है।
सपा ने चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर अपनाया PDA फॉर्मूला
देश के सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्य यूपी में दलित वोटर बसपा का कोर वोटर रहा है। लेकिन बसपा के कमजोर पड़ने के साथ ही सभी पार्टियां दलित वोटर को अपने साथ जोड़ने में लगी हुई हैं। समाजवादी पार्टी ने हाल ही में घोसी विधानसभा में हुए उपचुनाव के दौरान अपने PDA फॉर्मूले का टेस्ट भी किया।
इससे पहले भी अखिलेश ने खतौली उपचुनाव के वक्त चंद्रशेखर आजाद के समर्थन से इस फॉर्मूले का प्रयोग किया था। बीजेपी ने पिछले कुछ समय से सूबे में गैर जाटव दलित वोटों को अपने साथ जोड़ने में सफलता हासिल की है और अब वह इस नंबर को बढ़ाना चाहती है।
अखिलेश के PDA की काट चिराग पासवान में ढूंढ रही बीजेपी
चिराग पासवान को एनडीए द्वारा उत्तर प्रदेश में सक्रिय करने के पीछे एक बड़ी रणनीति है। दरअसल, मायावती और चंद्रशेखर आजाद दोनों ही दलित बिरादरी से आते हैं और इनके बीच अच्छी पकड़ रखते हैं। ऐसे में चिराग पासवान के जरिए एनडीए गठबंधन यहां गैर जाटव दलित समाज को टारगेट कर रही है। बीजेपी के ओर से अखिलेश यादव के PDA फॉर्मूले की काट के तौर पर ये खास रणनीति अपनाई गई है।
सपा को घोसी के चुनाव में दलित वोटर्स के जरिए मिली सफलता ने बीजेपी खेमे में टेंशन बढ़ा दी है। इसलिए भी बीजेपी अखिलेश यादव के PDA फॉर्मूले की काट चिराग के सहारे तलाश रही है। इसलिए कौशांबी की घटना के बाद बीजेपी ने सपा और कांग्रेस से पहले चिराग के नेतृत्व में अपना प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया था।
मायावती के कमजोर होने का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश
दरअसल, यूपी में चिराग को सक्रिय करने की बीजेपी की रणनीति को एक और आंकड़े के जरिए समझा जा सकता है। बीते चुनावों में मायावती की जाटव वोट पर पकड़ कमजोर होती चली गई है। मायावती को 2017 के विधानसभा चुनाव में करीब 87 फीसदी जाटव वोट मिले थे। लेकिन बीते विधानसभा चुनाव में करीब 65 फीसदी जाटव वोट ही उनको मिले।
राजनीतिक विशेषज्ञ बताते हैं कि मायावती को बीते चुनाव में मिले दलित वोट 12.8 वोट में से करीब 8 से 9 फीसदी वोट जाटव वोट हैं। इससे समझा जा सकता है कि जाटव के अलावा दलित समाज के अन्य वोटर्स मायावती की सक्रियता कम होने के कारण बसपा का साथ छोड़ रहे हैं। इन्हीं वोटर्स को साधने के लिए बीजेपी रणनीति बना रही है।
उत्तर प्रदेश में दलित समाज के अंदर गैर जाटव उपजातियों की संख्या 60 से ज्यादा है। बीजेपी की रणनीति है कि बसपा का साथ छोड़कर आने वाले इस वोटर को समय रहते साध लिया जाए।
चिराग के कौशांबी दौरे से गैर जाटव वोटों को साधने की कोशिश
उत्तर प्रदेश में करीब 55 फीसदी दलित वोटर जाटव बिरादरी से आता है जो बसपा का कोर वोटर रहा है। बाकी के गैर जाटव वोटर को बीजेपी ने पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अपनी ओर करने में सफलता हासिल की है। चिराग पासवान भी गैर जाटव समुदाय से आते हैं। उनके पिता और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रहे रामविलास पासवान भी अपनी राजनीति के शिखर में कभी यूपी में इतने एक्टिव नहीं रहे, जितना फिलहाल चिराग पासवान दिख रहे हैं।
मैं पीड़ित परिवार का सदस्य, लड़ाई में साथ खड़ा हूं
चिराग पासवान ने कौशांबी में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। चिराग पासवान से उनके कौशांबी दौरे को लेकर जवाब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मैं एक परिवार के सदस्य के रूप में वहां गया था। मेरे समाज के साथियों के साथ जिस तरह से अक्षम्य अपराध किया गया है, मैं इसे अक्षम्य इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि उसमें एक गर्भवती महिला भी थी, जिसकी हत्या कर दी गई।
चिराग पासवान ने आगे कहा, सोचिए जिसके गर्भ में पांच या छह महीने का बच्चा हो और उसकी हत्या कर दी जाए तो इससे ज्यादा जघन्य अपराध और नहीं हो सकता। ऐसे में मैं एक परिवार के सदस्य के नाते वहां उन्हें ये विश्वास दिलाने गया था कि उनकी इस लड़ाई में उनके साथ मैं खड़ा हूं। मैंने हर संभव प्रयास किए हैं कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले।
एनडीए सांसद ने कहा, मैंने वहां पर डीएम से भी मुलाकात की थी। मैंने वहां के मुख्यमंत्री जी को पत्र के माध्यम से पूरी जानकारी दी थी। मैंने गृह सचिव और डीजीपी को भी पूरे मामले की जानकारी दी है। मैं उम्मीद करता हूं कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में इसकी जांच होगी। चिराग के बयान से स्पष्ट था कि आगे आने वाले समय में वो फिर से वहां जा सकते हैं।
चिराग से पहले बेबी रानी मौर्य को भी ला चुकी है बीजेपी
उत्तर प्रदेश के करीब 21 फीसदी दलित वोटर्स में से बीते विधानसभा चुनाव में 12.81 फीसदी दलित वोट मायावती की पार्टी बसपा को मिला। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि इसमें से जाटव वोट को बसपा के साथ से हटाना मुश्किल काम है। इसलिए गैर जाटव वोट में पासी, कोरी, वाल्मीकि, खटिक जैसी जातियों पर सभी दलों की नजर है।
बीजेपी इस वोट को अपने साथ लाने के लिए पहले से ही प्रयासरत है। इसके लिए उत्तराखंड की राज्यपाल रहीं बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा दिलाकर ‘योगी 2.0’ सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया था। अब 2024 को देखते हुए बेबी रानी मौर्य को पश्चिमी यूपी में दलित वोटर्स को साधने के लिए आगे कर सकती है। पश्चिमी यूपी में बीजेपी के पास कांता कर्दम के रूप में एक और दलित चेहरा है।
कांता कर्दम भी जाटव समाज से आती हैं। ऐसे में बीजेपी 2024 के लिए दलितों में जाटव समाज को साधने के लिए कांता कर्दम और बेबी रानी मौर्य को आगे करेगी। वहीं, चिराग पासवान को दलितों में गैर जाटव वोट साधने के लिए बीजेपी तैयारी कर रही है।
मोदी ने दिए हनुमान बनाने के संकेत, चिराग ने संभाली कमान
खास बात ये है कि एनडीए में चिराग पासवान अभी बड़े दलित चेहरे के तौर पर हैं। चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान की पहचान बड़े दलित चेहरे के तौर पर ही थी। रामविलास पासवान दलित चेहरे के तौर 80 के दशक से सक्रिय रहे हैं। लेकिन उनके निधन के बाद चिराग पासवान उनकी विरासत संभाल रहे हैं।
हिंदी पट्टी की बात करें तो चिराग पासवान एक जाना पहचाना नाम है। ऐसे में बीजेपी चिराग पासवान को उत्तर प्रदेश और बिहार में दलित वोट को साधने के लिए आगे करने की रणनीति पर काम कर रही है।
जुलाई 2023 में NDA की मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिराग पासवान को गले लगाकर उन्हें अपना ‘हनुमान’ बनाने का संकेत दिया था। चिराग ने पीएम के पैर छूकर जिम्मेदारी उठाने का इशारा कर दिया था। सियासत में इशारों में काफी कुछ कहा-समझा जाता है। इस नजर से देखें तो चिराग ने यूपी में सक्रियता बढ़ाकर इसकी शुरुआत भी कर दी है।