New Delhi: सिर पर बैग, कुली का ड्रेस, कुछ इस अंदाज में राहुल गांधी आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आए नजर

New Delhi: सिर पर बैग, कुली का ड्रेस, कुछ इस अंदाज में राहुल गांधी आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आए नजर

Rahul Gandhi At Anand Vihar Railway Station: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज राजधानी दिल्ली स्थित आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान उनका एक नया अंदाज देखा गया, वह कुली के कपड़ों में और सिर पर सूटकेस लिए दिखाई दिए. कांग्रेस पार्टी ने एक्स (ट्विटर) पर राहुल गांधी और कुलियों की मुलाकात की तस्वीर शेयर की है. बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद से राहुल गांधी असंगठित क्षेत्रों में काम करने लोगों से मुलाकात कर उनके काम कि कठिनाइयों को अपनी वीडियो के माध्यम से दिखा रहे हैं. आइए तस्वीरों में समझे

राहुल गांधी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मिलने पहुंचे. पिछले महीने एक वायरल वीडियो में उन्होंने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी. इस दौरान राहुल गांधी का एक नया अंदाज देखा गया. वह कुली की ड्रेस में और सिर पर सूटकेस लिए दिखाई दिए.

इससे पहले राहुल गांधी ने दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक बाइक मैकेनिक वर्कशॉप का दौरा किया था. यहां उन्होंने मैकेनिक से बात की और साथ ही खराब मोटरसाइकिल की मरम्मत करने की भी कोशिश की.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले हरियाणा के सोनीपत जिले के मदीना गांव में धान की रोपाई में किसानों की मदद की थी. उन्होंने अपनी पैंट को घुटनों तक ऊपर किया और किसानों की तरह काम किया. लेकिन बीजेपी पार्टी ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि वह कैमराजीवी किसान हैं.

राहुल गांधी ने एक ट्रक ड्राइवर के जीवन को समझने के लिए एक पंजाबी ड्राइवर के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक यात्रा की थी. उन्होंने अपने चैनल पर सवारी का डॉक्यूमेंटरी वीडियो भी पोस्ट किया. 

महंगाई के कारण अपनी परेशानियों के बारे में बात करते हुए कैमरे पर सब्जी बेचने वाले रामेश्वर भावुक हो गए थे, जिसके बाद राहुल गांधी ने उनके पूरे परिवार से मुलाकात की. उन्होंने इसका पूरा वीडियो भी अपने यूट्यूब चैनल पर डाला, जिसमें वह खुद खाना परोस रहे थे.

Leave a Reply

Required fields are marked *