IND vs AUS : वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे सीरीज खेलने के लिए भारत पहुंच चुकी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच शुक्रवार (22 सितंबर) से खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह 2023 वनडे विश्व कप से पहले फाइनल ड्रेस रिहर्सल है.
एशिया कप (Asia Cup) जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. भारत ने हाल में श्रीलंका में मेजबान टीम को फाइनल में हराकर रिकॉर्ड 8वीं बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को हाल में मेजबान साउथ अफ्रीका ने 5 मैचों की सीरीज में 3-2 से धोया था. यानी कंगारू टीम साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज गंवाकर भारत दौरे पर आई है
पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुआई वाली कंगारू टीम बुधवार को चंडीगढ़ पहुंच गई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा वनडे 24 को इंदौर में जबकि तीसरा और आखिरी वनडे 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा.
पैट कमिंस की कप्तानी वाली कंगारू टीम के लिए वर्ल्ड कप से पहले खुद को भारतीय कंडिशंस में ढालने का यह सुनहरा मौका है. क्योंकि वनडे सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को भारत में ही वर्ल्ड कप खेलना है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी मजबूत टीम उतारी है. 18 सदस्यीय स्क्वॉड में कई अनुभवी खिलाड़ी चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं. हालांकि ट्रेविस हेड इस स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं. हेड हाथ की चोट से जूझ रहे हैं.
भारत को अपना दूसरा घर बताने वाले ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भारत पहुंचने पर सोशल मीडिया पर एक फोटो के साथ मैसेज भी लिखा है. वॉर्नर का कहना है कि हमेशा की तरह भारत में उनका वेलकम शानदार तरीके से हुआ.
कंगारू टीम में खुद कप्तान पैट कमिंस के अलावा स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल जैसे धाकड़ खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं. ये तीनों खिलाड़ी पिछले दिनों चोट से परेशान था जो अब पूरी तरह फिट होकर भारत में वर्ल्ड कप से पहले छाप छोड़ने को बेताब हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत में वनडे में रिकॉर्ड शानदार है. दोनों टीमें वनडे में अभी तक 146 बार टकराई हैं जहां मेहमान कंगारू टीम 82 मैच जीतने में सफल रही है वहीं भारत ने 54 मैच जीते हैं. 10 वनडे में कोई परिणाम नहीं निकल सका. भारत में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को 32 वनडे में हराया है जबकि भारतीय टीम 30 मैच जीतने में सफल रही है. 5 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं आ सका है
कंगारू टीम साल 2023 में भारत में दूसरी बार आई है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच इस साल फरवरी- मार्च में बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी जहां कंगारू टीम ने भारत को सीरीज में 2-1 से पटखनी दी थी. अब भारत के पास ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर करने का मौका है