एशिया कप के आयोजन से पहले बवाल की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चर्चा में आई. भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से मना किया लेकिन पीसीबी की जिद थी कि टीम इंडिया खेलने आए. एशियन क्रिकेट काउंसिल के सामने उनकी फजीहत हुई और आखिर में श्रीलंका के साथ टूर्नामेंट की मेजबानी साझा करनी पड़ी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी ही रहती है. पिछले दिनों एशिया कप में हार की वजह से हाहाकार मच गया. एशिया कप मे नंबर एक वनडे टीम बनकर उतरे पाकिस्तान को भारत से करारी शिकस्त मिली. वहीं श्रीलंका ने भी सुपर 4 में मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया
एशिया कप के आयोजन से पहले बवाल की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चर्चा में आई. भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से मना किया लेकिन पीसीबी की जिद थी कि टीम इंडिया खेलने आए. एशियन क्रिकेट काउंसिल के सामने उनकी फजीहत हुई और आखिर में श्रीलंका के साथ टूर्नामेंट की मेजबानी साझा करनी पड़ी
पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप की शुरुआत दमदार अंदाज में की थी लेकिन सुपर 4 में भारत के खिलाफ ऐसा हाल हुआ जिसने उसकी हवा निकाल दी. जिस गेंदबाजी के दम पर बाबर आजम टीम का पलड़ा भारी बता रहे थे उसके खिलाफ विराट कोहली और केएल राहुल के शतक के दम पर भारत ने 356 रन ठोक डाले. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 128 रन पर ढेर हो गया
भारत से हार के बाद श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में बल्लेबाजी फ्लॉप हुई और टीम को आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में हार मिली. इस हार के साथ ही पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो गया. मुकाबले के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच बहस की बातें सामने आई.-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम की खबरें बाहर आई और वीडियो लीड होने की घटना ने सबको हिला दिया. बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच मैच के बाद तीखी बातों की खबरें सरेआम हो गई. मीडिया में चीजें आने के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसको लेकर सख्त है.-
क्रिकेट पाकिस्तान ने इशारों में टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक का नाम लिया है. खबरें चल रही हैं कि पाकिस्तान के ओपनर इमाम ने ड्रेसिंग रूम की बातों को लीक कर दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसकी जांच कर रहा है
बताया जा रहा है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अगर इमाम उल हक द्वारा ड्रेसिंग रूम की बातों को पब्लिक करने के सबूत मिले. जांच में यह बात साबित हो जाती है कि जो मीडिया में इशारे दिए जा रहे हैं वो इमाम उल हक के लिए हैं तो बोर्ड सख्त कदम उठा सकती है.
भारत में अगले महीने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जांच में इमाम उल हक का नाम सामने आता है तो उनका वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल हो सकता है. अनुशासन तोड़ने के लिए और टीम मीटिंग की सीक्रेट बाहर लीग करने के लिए उनको टीम से बाहर रखा जा सकता है