नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में किस टीम के साथ उतरेगी इसको लेकर मंथन जारी है. टीम का चयन हो चुका है लेकिन इसमें बदलाव किए जाने की संभावना नजर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए आर अश्विन की वापसी ने उनके वर्ल्ड कप में खेलने का रास्ता खोल दिया है. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस तरफ इऱादा किया है.
भारत में अगले महीने खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड के लिए चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा कर दी है. 15 सदस्यीय टीम में बदलाव करने की आखिरी तारीख 28 सितंबर है. इस दौरान भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना है. यह टीम इंडिया के लिए विश्व कप से पहले ड्रेस रिहर्सल के तौर पर माना जा रहा है. इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा हो चुकी और एक चौकाने वाला नाम आया है. आर अश्विन अचानक वनडे टीम में एंट्री हुई है. इसके बाद अब उनको वर्ल्ड कप में भी चुने जाने की खबरें जोर पर है.
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने इस बारे में बात करते हुए कहा, देखिए अचानक से आर अश्विन का टीम में आने मेरी समझ से परे है. युजवेंद्र चहल को मौका मिलना चाहिए था. ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनी गई तीसरे वनडे की टीम में वाशिंगटन सुंदर का नाम नहीं है जबकि अश्विन को शामिल किया गया है. तो क्या हम यह समझे कि उनको विश्व कप की टीम में एंट्री दे दी गई है.
अश्विन की बाहर के बाहर से भारत के विश्व कप टीम में एंट्री हो गई है क्या हमे ऐसा समझ लें. यह बात अपने आप में एक रहस्य सा बन गया है और यह तब सुलझेगी जब 27 या 28 सितंबर को विश्व कप की फाइनल टीम सामने आएगी. अगर अश्विन को अक्षर की जगह पर टीम में लाया जाता है तो उनके साथ न्यायपूर्ण नहीं होगा. अगर आपने यह पहले किया होता तो परेशानी नहीं थी लेकिन नाम टीम में आने के बाद निकल जाना अच्छा नहीं.