MS Dhoni 5 Records: दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 16 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में वैसे तो कई रिकॉर्ड बनाए लेकिन इनमें से 5 महारिकॉर्ड ऐसे हैं जिनका टूटना लगभग असंभव है. माही ने कप्तानी से लेकर विकेटकीपिंग तक में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. मौजूदा समय में धोनी के इन रिकॉर्ड के आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं दिखाई दे रहा है. आइए जानते हैं माही ने आखिरकार कौन से क्रिकेट जगत में वो 5 महारिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें तोड़ना किसी के लिए एवरेस्ट की चढ़ाई चढ़ने से भी कठिन है.
साल 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने बतौर भारतीय सबसे ज्यादा 200 वनडे इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान भारत ने 110 वनडे में विजय पताका लहराया है जबकि 74 वनडे में हार का सामना करना पड़ा है. माही की कप्तानी में भारतीय टीम की जीत का प्रतिशत 59.52 रहा है. वर्तमान में वनडे इंटरनेशनल मैचों में बतौर कप्तान के मामले में धोनी के आसपास दूर दूर तक कोई दिखाई नहीं दे रहा है.
बतौर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. धोनी ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 183 रन की पारी खेली थी जिसे तोड़ना किसी विकेटकीपर बैटर के लिए आसान नहीं होगा. धोनी ने अपनी रिकॉर्डतोड़ पारी के दौरान 15 चौके और 10 छक्के जड़े थे. उनकी इस शानदार पारी के दम पर भारत ने जयपुर में खेले गए मुकाबले में लंका को 6 विकेट से हराकर 7 मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त बनाई थी
महेंद्र सिंह धोनी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट रैंकिंग में सबसे तेज नंबर वन पर पहुंचने वाले बैटर हैं. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद महज 42 पारियां खेलकर वनडे रैंकिंग में पहले नंबर की कुर्सी हथिया ली थी. धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी किसी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं रहने वाला है.
महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी अपने नाम की है. धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता. इसके बाद टीम इंडिया ने 2011 में अपने घर में वनडे विश्व कप अपने नाम की. साल 2013 में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया
महेंद्र सिंह धोनी अपने वनडे करियर के दौरान 84 बार नाबाद लौटे हैं. धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत मुश्किल है. इस दौरान वह 50 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद लौटे हैं. इस लिस्ट में धोनी के बाद दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पोलक हैं. पोलक अपने वनडे करियर में कुल 72 बार नाबाद लौटे हैं.
दाएं हाथ के पूर्व विकेटकीपर बैटर महेंद्र सिंह धोनी ने 350 वनडे इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक 123 स्टंपिंग किए हैं. यह वनडे क्रिकेट में किसी विकेटकीपर का सर्वाधिक है. धोनी ने इस दौरान विकेट के पीछे 321 कैच भी लपके हैं.
एमएस धोनी के नाम बतौर भारतीय विकेटकीपर वनडे में सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने वनडे में विकेट के पीछे कुल 444 शिकार किए हैं जिनमें 321 कैच और 123 स्टंपिंग शामिल है
महेंद्र सिंह धोनी बतौर कप्तान चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को 5 बार आईपीए ट्रॉफी दिला चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 2 चैंपियंस लीग (Champions League) खिताब भी जीता. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी के नाम बतौर कीपर सर्वाधिक 57 कैच लपकने का रिकॉर्ड है. वह टी20 की एक पारी में सबसे अधिक 5 कैच लपक चुके हैं, जो एक रिकॉर्ड है