New Delhi: इतने कैसे सस्ते हो गए ऐपल के 2 पॉपुलर iPhone, ऑफर ऐसा कि जल्दी हो जाएगा ‘out of stock’

New Delhi: इतने कैसे सस्ते हो गए ऐपल के 2 पॉपुलर iPhone,  ऑफर ऐसा कि जल्दी हो जाएगा ‘out of stock’

ऐपल का लेटेस्ट फोन आईफोन 15 लॉन्च हो गया है, और इस फोन को खरीदने के लिए आपको करीब लाख तक भी खर्च करना पड़ सकता है. ऐपल के नई iPhone 15 सीरीज़ की कीमतें अमेरिका और दूसरे देशों की तुलना में भारत में ज़्यादा हैं. लेकिन आप कंपनी के कुछ पुराने मॉडल को काफी सस्ते दाम पर घर ला सकते हैं.  फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक आईफोन 14 को काफी बड़े डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट बैनर पर लिखा है, ‘Craziest Ever Price Drop’. यानी कि इसपर अब तक ही बेहतरीन डील दी जा रही है.

फोन ऑफर की बात करें तो आईफोन 14 को 79,900 रुपये के बजाए सिर्फ 68,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस आईफोन को एक्सचेंज ऑफर पर भी खरीदा जा सकता है, जिसके तहत ग्राहकों को 30,600 रुपये की छूट ल जाएगी.

यहां ये बात ध्यान में रखना जरूरी है कि हर फोन पर एक्सचेंज ऑफर एक सा नहीं होता है. फोन की हालत और रीसेल वैल्यू पर एक्सचेंज की कीमत तय होती है.

iPhone 14 के स्पेसिफिकेशंस…

ऐपल iPhone 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है और ये A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है. आईफोन 14 में 4K डॉल्बी विजन HDR रिकॉर्डिंग के साथ 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें नाइट मोड के साथ 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा भी मिलता है. कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक ऑफर करती है.

इसके अलावा ऐपल आईफोन 13 को भी कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस मॉडल पर 11% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. फोन को ग्राहक 59,900 रुपये के बजाए 52,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इसपर भी एक्सचेंज ऑफर का फायदा पाया जा सकता है. एक्सचेंज बोनस के तहत आईफोन 13 पर 30,600 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

iPhone 13 के स्पेसिफिकेशंस…

ऐपल iPhone 13 में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है. iPhone 13 को ग्राहक 6 कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं. इसमें स्टारलाइट, पिंक, मूनलाइट, रेड, ब्लू और ग्रीन शामिल हैं. ये स्मार्टफोन A15 बायोनिक चिप से लैस है.

Leave a Reply

Required fields are marked *