क्या आपको कभी ऐसा लगा कि आपके फोन की बैटरी पहले की तरह लंबी नहीं चल पा रही है. कई बार आप नोटिस कर ये भी पाएं होंगे कि आप फोन का ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं फिर भी बैटरी तेजी से घट रही है. ये काफी परेशान करने वाला हो सकता है. खासतौर पर जब आप एक चार्ज में दिनभर फोन को चलाना चाहते हों. दरअसल, फोन की चार्जिंग के दौरान होने वाली गलतियों की वजह से बैटरी की लाइफ कम होती है. ऐसे में हम आपको यहां कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान आपको रखना है.
रातभर फोन को चार्जिंग में लगाकर छोड़ देना: अगर आप फोन को रातभर चार्जिंग में लगाकर छोड़ देते हैं. तो गलत आदत हैं क्योंकि इससे बैटरी ओवरहीट हो सकती है और परमानेंटली डैमेज हो सकती है.
गर्म जगहों पर फोन को चार्ज करना: कभी भी फोन को सूरज की रोशन की नीचे चार्ज नहीं करना चाहिए. फोन को सेफ रखन के लिए इसे सामान्य तापमान में ही चार्ज करना चाहिए. ज्यादा ठंड में भी बैटरी सामान्य तापमान की तुलना में तेजी से ड्रेन होती है
फोन के साथ मिलने वाले चार्जर का इस्तेमाल न करना: जो चार्जर आपके फोन के साथ आता है. वही बेहतर तरीके से डिवाइस को चार्ज करने के लिए बनाया जाता है. अगर आपके फोन के साथ चार्जर न मिला हो तो आफ उसी कंपनी से अलग से चार्जर खरीद सकते हैं या किसी ऑथेंटिक थर्ड पार्टी चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फोन को बार-बार चार्जिंग पर लगाना: बाकी किसी टेक्नोलॉजी गैजेट की ही तरह फोन की भी एक लाइफ स्पैन होती है. आप इसे जितना चार्ज करेंगे ये उतनी ही इसकी लाइफ छोटी हो जाएगी. ऐसे में कोशिश करें गैरजरूरी होने पर फोन को चार्ज न करें.
भारी फोन केस: अगर आप फोन को भारी चार्जिंह केस के साथ इस्तेमाल करते हैं. तो आपको इससे बचना चाहिए क्योंकि, इससे चार्जिंग के दौरान जनरेट होने वाली हीट बाहर नहीं निकल पाती है और फोन की बैटरी खराब होने लगती है