Bengaluru: 100-200 और 500 के नोटों से सजाया पूरा गणपति मंदिर, 50 लाख के सिर्फ सिक्के लगा डाले

Bengaluru: 100-200 और 500 के नोटों से सजाया पूरा गणपति मंदिर, 50 लाख के सिर्फ सिक्के लगा डाले

Ganesh Chaturthi 2023. बेंगलुरु के पुत्तेनाहली में सत्य साईं गणपति मंदिर को गणेश चतुर्थी पर नोटों से सजाया गया है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है. हर साल मंदिर को अलग-अलग चीजों से सजाया जाता है

बेंगलुरु के पुत्तेनाहली में सत्य साईं गणपति मंदिर को गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नोटों से सजाया गया है.

मंदिर को सजाने के लिए 2 करोड़ रुपए से ज्यादा के नोटों और 50 लाख रुपए से ज्यादा के सिक्कों का उपयोग किया गया है.

इस दौरान 10, 20, 50, 100, 200, 500 रुपए के नोट इस्तेमाल किए गए हैं.

मंदिर में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. परिसर में 22 CCTV कैमरे लगाए गए हैं और गनमैन भी लगातार नजर बनाए हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, लगभग 150 स्वयंसेवकों और कर्मचारियों ने मिलकर मंदिर की सजावट की. इसे तैयार करने में तीन महीने का समय लगा है.

हर साल गणेश पूजा उत्सव के दौरान सत्य साईं गणपति मंदिर को अलग-अलग तरीकों से सजाया जाता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *