Bihar में असामाजिक तत्वों ने 100 साल से भी अधिक प्राचीन शिव मंदिर के शिवलिंग को किया खंडित, लोगों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

Bihar में असामाजिक तत्वों ने 100 साल से भी अधिक प्राचीन शिव मंदिर के शिवलिंग को किया खंडित, लोगों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

बिहार के जमुई जिले में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने त्रिपुरारी घाट स्थित प्राचीन भूतेश्वर नाथ शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों ने मंदिर के शिवलिंग को खंडित कर नुकसान पहुंचाया है. इस बारे में सोमवार की सुबह जब लोगों को पता चला तब वहां फिर जुट गई और फिर इसकी जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए छानबीन में छूट गई है. शिवलिंग खंडित होने के बाद फिलहाल मंदिर में पूजा अर्चना बंद हो गयी है.

स्थानीय लोग जहां प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में जुटे हैं. वहीं पुलिस वैज्ञानिक तरीके से सामाजिक तत्वों तक पहुंचने की कोशिश शुरू कर दी है. असामाजिक तत्वों की इस करतूत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों ने पुलिस से मांग की है कि जिसने भी दुस्साहस किया है उस पर कार्रवाई की जाए. वहीं इसी बीच पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों ने भी शहर का माहौल ना बिगड़े इसके लिए शांति बनाए रखने की अपील की है.

बताया जा रहा है कि बीती रात 11 बजे तक सौ साल से भी पुरानी भूतेश्वर नाथ शिव मंदिर में सब कुछ ठीक-ठाक था. लेकिन, सोमवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी की नजर खंडित शिवलिंग पर पड़ी तो सभी के होश उड़ गए. देखने से साफ लग रहा है कि किसी ने जानबूझकर किसी भारी और धारदार चीज से शिवलिंग को नुकसान पहुंचाया है. इस घटना की जानकारी के बाद आसपास के सैकड़ो लोगों की भीड़ जुट गई. हिंदू संगठन से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंचकर इस घटना की निंदा करते हुए इस करतूत को अंजाम देने वाले असमाजिक तत्वों को जल्द से पकड़ने के लिए पुलिस से मांग की है. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष किशोर गुप्ता ने बताया कि प्रशासन से मांग है कि इस घटना को अंजाम देने वाले शख्स की जल्द से जल्द पहचान हो ताकि फिर वह ऐसा करतूत कहीं और जगह ना कर सके.

बजरंग दल के विभाग संचालक कुन्दन यादव ने भी मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और एसडीपीओ से 100 साल से भी अधिक प्राचीन शिव मंदिर में दुसाहस करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिला बार एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार ने पटना की निंदा करते हुए पुलिस से मांग किया है कि जानबूझकर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले और असमाजिक तत्वों की जल्द से जल्द पहचान करे. साथ ही यह अपील है कि लोग पुलिस और प्रशासन पर भरोसा रखें.

मौके पर पहुंचे एचडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि असमाजिक तत्वों के द्वारा यह घटना को अंजाम दिया गया है, जिसकी पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस रास्ते में घरों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *