सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 का भिगान टोल एक बार फिर सुर्खियों में है. कभी टोल कर्मचारी किसी सांसद के साथ उलझते हुए नजर आते हैं तो कभी आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करते हुए नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर टोल कर्मचारियों की कुछ ऐसी तस्वीर निकाल कर सामने आ रही हैं. जो कि आपको हैरान कर देगी. गलत दिशा में वाहन चला कर आ रहे पति-पत्नी को टोल कर्मचारियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. हालांकि, ना तो टोल कर्मचारियों और ना ही पति-पत्नी ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दी है.
घटना का एक वीडियो भी सामने आय़ा है. वीडियो में नजर आर रही तस्वीरें सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर स्थित भिगान टोल की हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे टोल कर्मचारी एक पति-पत्नी को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं और यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. टोल मैनेजर दीदार सिंह का कहना है कि पति-पत्नी ने शराब पी रखी थी और गलत दिशा से गाड़ी ड्राइव कर रहे थे, जिसके बाद दोनों ने टोल कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की है.
मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि सप्ताह भर पहले एक पति पत्नी व टोल कर्मचारियों में कहासुनी का मामला सामने आया था, लेकिन किसी भी पक्ष द्वारा कोई भी लिखित में शिकायत हमें नहीं दी गई है.