New Delhi: BMW के दीवानों को खूब पसंद आएगा ये फोन, बेहद खास है डिजाइन, कीमत भी एकदम बजट में

New Delhi: BMW के दीवानों को खूब पसंद आएगा ये फोन, बेहद खास है डिजाइन, कीमत भी एकदम बजट में

Infinix Note 30 VIP Racing Edition को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर मौजूद है. नए एडिशन के स्पेसिफिकेशन्स रेगुलर Infinix Note 30 VIP की तरह ही हैं. हालांकि, डिजाइन और पैकेजिंग में अंतर है. इस नए हैंडसेट को Infinix ने BMW Designworks की साझेदारी में पेश किया है. इसके रियर पैनल में एक ट्राई-कलर लाइट बैंड दिया गया है और ग्राहकों को इसके लिए BMW थीम वाला रिटेल पैकेज भी मिलेगा.
Infinix Note 30 VIP Racing Edition की बिक्री चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में करीब $315 (लगभग 26,000 रुपये) में होगी. हालांकि, अभी कंपनी ने रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स की जानकारी नहीं दी है. साथ ही फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर भी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
Infinix Note 30 VIP Racing Edition के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस रेसिंग एडिशन फोन के स्पेसिफिकेशन्स रेगुलर मॉडल की ही तरह हैं. ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड XOS 13 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है
रेगुलर वेरिएंट की ही तरह इस रेसिंग एडिशन फोन में 12GB रैम और ARM Mali G77 MC9 3D GPU के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर दिया गया है.
इस फोन के लिए Infinix ने BMW ग्रुप के Designworks के साथ साझेदारी की है. BMW मोटो स्पोर्ट एलिमेंट्स शो करने के लिए ट्राई-कलर लाइट बैंड के साथ इसके रियर पैनल पर 3D लाइटिंग लेदर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. ये लाइट बैंड स्पीड, परफॉर्मेंस और पावर के सिंबल हैं. साथ ही इसमें BMW थीम वाले रिटेल पैकेज आएगा, जिसमें 15W वायरलेस चार्जर और TWS ईयरफोन्स होंगे
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है. फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. साथ ही फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

Leave a Reply

Required fields are marked *