रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ दौरे पर हैं। वह निर्माणाधीन खुर्रमनगर और मुंशी पुलिया पुल देखने पहुंचे। फील्ड पर मौजूद अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य के डायरेक्शन दिए। इसके बाद गोमतीनगर में बन रहे हाईटेक रेलवे स्टेशन का भी जायजा लिया।
लखनऊ के विकास कार्यों का लिया जायजा
दौर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहले तो निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरक्षण किया और फिर उसके बाद गोमती नगर में बन रहे उच्च स्तरीय रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का भी जायजा लिया और साथ ही साथ रेलवे के आल्हा अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं लखनऊ के विकास कार्यों से संतुष्ट हूं और आने वाले दिनों में लखनऊ में व्यापक बदलाव लोगों को देखने को मिलेगा। चाहे वह लखनऊ एयरपोर्ट हो या फिर रेलवे स्टेशन हर जगह विकास हो रहा है और बदलाव हो रहे हैं।
अगले साल फरवरी तक लखनऊ में बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में फरवरी से ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण शुरू हो जाएगा। यहां रक्षा उपकरण भी बनाए जाएंगे। इसमें भारत के साथ रूस के वैज्ञानिक भी काम करेंगे। साथी लखनऊ के विकास के लिए यहां पर डीआरडीओ लैब का काम भी किया जा रहा है। जल्दी से आने वाले दिनों में यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा।
सनातन और राम मंदिर पर भी बोलें रक्षा मंत्री
देशभर में सनातन धर्म को लेकर चल रहे विवाद पर भी आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि सनातन धर्म पर सवाल खड़ा करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है सनातन धर्म वसुदेव कुटुंबकम का संदेश देने वाला धर्म है। सनातन धर्म को मानने वाली हमारी माताएं बहनें भी जब आता गुथती है तो चींटियों को दिखने पर उन्हें आटा डालती हैं।इसका ना आदि है न अंत है दुनिया की कोई ताकत उसको खत्म नही कर सकता। वहीं राम मंदिर पर भी रक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही उसका उद्घाटन होगा
विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना करेंगे लॉन्च
17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को लॉन्च करेंगे। यह कार्यक्रम में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सुबह साढ़े दस बजे से कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद दोपहर दो बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।