सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला सिपाही पर जानलेवा हमले करने के मामले में यूपी STF ने लोगों से मदद मांगी है। आरोपियों की सूचना देने वालों के लिए इनाम का ऐलान किया है। आरोपियों की सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वालों की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।
STF के एडिशनल एसपी के नंबर 9454401210 , डिप्टी एसपी 9454401828, जांच अधिकारी 9454402257 पर सूचना दी जा सकती है। 30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस में घायल हालत महिला सिपाही में मिली थी। हाई कोर्ट के आदेश के बाद यूपी सरकार ने मामले की जांच STF को सौंपी थी।
ट्रेन चलने के 10 से 15 मिनट बाद हुआ था हमला
अयोध्या के मनकापुर स्टेशन से ट्रेन चलने के 10 से 15 मिनट बाद महिला कॉन्स्टेबल पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया था। महिला खून से लथपथ ट्रेन की सीट के नीचे मिली थी। उसके कपड़े अस्तव्यस्त थे। सीट के नीचे खून पड़ा था, चेहरे से खून से रिस रहा था। इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
6 दिन बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर महिला कॉन्स्टेबल को तो बचा लिया लेकिन अभी वह ज्यादा कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। लखनऊ केजीएमसी ट्रामा सेंटर में अभी भी महिला भर्ती है। हालांकि, अब उसने अफसर को बताया कि 2 लोगों ने उस पर हमला किया था। मगर सिर में चोट लगने की वजह से महिला कॉन्स्टेबल पूरी घटना नहीं बता पा रही है।
हाईकोर्ट इलाहाबाद ने लिया था संज्ञान
29 अगस्त की सुबह 4:00 बजे सरयू एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सीट के नीचे प्रयागराज की 43 वर्षीय महिला हेड कॉन्स्टेबल सुमित्रा पटेल खून से लथपथ पड़ी मिली थी। जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे तो कॉन्स्टेबल को लखनऊ केजीएमसी में भर्ती कराया। हफ्ते भर तक वो बोलने की स्थिति में नहीं थी।
उसके सिर, चेहरे और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट के निशान थे। देख लग रहा था कि उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इस मामले का इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया और चीफ जस्टिस ने रात में सुनवाई की। सरकार और रेलवे को नोटिस जारी किया गया और जांच रिपोर्ट मांगी गई। इस केस में कोर्ट बराबर नजर रख रहा है।