अयोध्या में दो युवक बाइक पर पॉलीथिन में शव बांधकर ठिकाने लगाने जा रहे थे। मगर, ब्रेकर पर बाइक उछली और फिसलकर गिर गई। पॉलीथिन बाइक से नीचे गिर गई। मौके पर मौजूद ग्रामीण दोनों को बचाने के लिए दौड़े।
ग्रामीणों ने दोनों युवकों को उठाना चाहा, लेकिन इसी बीच शव का हाथ पॉलीथिन से बाहर निकला देख डर गए। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को शोर मचाकर बुला लिया। तभी बाइक सवार दोनों युवक गाड़ी और शव छोड़कर भाग गए। मामला खंडासा थाना क्षेत्र के आजादनगर घटौली चौराहे का है।
ग्रामीणों ने जब पॉलीथिन खोली, तो बिस्तर में लपेटा 35 साल के युवक का शव मिला। सूचना पर मिल्कीपुर सर्किल की पुलिस पहुंची। शव की पहचान रुदौली कोतवाली के परसौली गांव निवासी शाकिब के रूप में हुई है। बाइक मृतक शाकिब के ही नाम ही रजिस्टर्ड है। शाकिब झाड़-फूंक का काम करता था। उसके 3 भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि पत्नी कुछ समय पहले से गायब है।
ब्रेकर पर 2-3 फीट उछल कर बाइक गिरी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार तड़के करीब 3:30 बजे घटौली चौराहे की घटना है। सड़क पर बड़ा ब्रेकर है। एक युवक बाइक चला रहा था, जबकि दूसरा पीछे बैठा था। पीछे बैठा युवक एक पॉलीथिन पकड़े था। वह बाइक काफी तेज रफ्तार से चला रहा था। तभी ब्रेकर आ गया और बाइक बेकाबू होकर दो-तीन फीट उछल गई।
नहर की ओर ले जा रहे थे लाश
ब्रेकर के पास गड्ढा था और पास में गिट्टी पड़ी थी। बाइक जब ब्रेकर पर उछली, तो गड्ढे और गिट्टी की वजह से दोनों युवक बाइक के साथ गिर गए। इसके बाद उन्होंने पास से एक युवक को बाइक उठाने में मदद मांगी। मदद करने आए युवक ने बिस्तर के बीच में हाथ-पैर देख शोर मचा कर ग्रामीणों को बुला लिया। बाइक सवार डेडबॉडी लेकर नहर की ओर जा रहे थे।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद SP ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर भी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के सिर पर हमले के निशान हैं। डेडबॉडी ले जा रही सुपर स्प्लेंडर बाइक का नंबर UP41 AY3546 है। बाइक का रजिस्ट्रेशन बाराबंकी के मोहम्मद शाकिब के नाम है। यही नहीं, डेडबॉडी भी शाकिब की ही है। यानी दोनों युवक हत्या कर उसी की बाइक से शव ले जा रहे थे। शाकिब के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
एसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि परिवार से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जल्द खुलासा होगा।