नई दिल्ली: एशिया कप (Asia Cup) अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमें रविवार (17 सितंबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खिताब के लिए भिड़ेंगी. टीम इंडिया 7 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर चुकी है जबकि मौजूदा चैंपियन श्रीलंका ने 6 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल का टिकट कटाया था वहीं श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को पस्त कर 11वीं बार फाइनल का सफर तय किया. भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल को लेकर इरफान पठान (Irfan Pathan) बेहद रोमांचित हैं. इरफान ने इस दौरान पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कम से कम फाइनल अब एकतरफा तो नहीं होगा.
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 में जब आमना सामना हुआ था, तब बाबर आजम की सेना ने टीम इंडिया के सामने आसानी से हथियार डाल दिए थे. भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से रौंदकर शान से फाइनल का टिकट टकाया था. वहीं श्रीलंका ने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ गजब की जीवटता दिखाई. श्रीलंका ने पहले भारत को 213 रन पर रोक दिया था जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उसने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर बाबर की सेना को एशिया कप फाइनल खेलने का ख्वाब चकनाचूर कर दिया.
‘कम से कम एकतरफा तो नहीं होगा’
इरफान पठान ने ट्वीट किया, ‘ श्रीलंका के खिलाफ फाइनल खेलना भारत के लिए अच्छा होगा. कम से कम एकतरफा नहीं होगा.’ पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच में भारत की ओर से चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. कुलदीप ने 5 विकेट अपने नाम किए थ जबकि विराट कोहली और केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली. पाकिस्तान की टीम भारत की ओर से रखे गए 357 रन के लक्ष्य के सामने पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 128 रन पर ढेर हो गई थी.
श्रीलंका ने किया कमाल
श्रीलंका को इस टूर्नामेंट में कोई भी फाइनल का दावेदार नहीं मान रहा था. लंकाई टीम के कई अहम खिलाड़ी चोटिल थे. बावजूद इसके दासुन शनाका की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल में एंट्री मारी है. युवा स्पिनर डुनिथ वेलेलागे ने भारत के खिलाफ 5 विकेट चटकाए जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने कप्तान बाबर आजम का विकेट उखाड़ा. बैटिंग में चरित असलंका, कुसल मेंडिस और धनंजय ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई.