SL vs PAK: पाकिस्तान को डेब्यू मैच में था जिताने का जिम्मा, हुई चूक तो बाबर आजम भड़के, गेंदबाज रोने लगा

SL vs PAK: पाकिस्तान को डेब्यू मैच में था जिताने का जिम्मा, हुई चूक तो बाबर आजम भड़के, गेंदबाज रोने लगा

नई दिल्ली: नसीम शाह के चोटिल होने की वजह से श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मैच में पीओके के रहने वाले जमान खान को खेलने का मौका मिला. ये उनका डेब्यू वनडे था. जमान पर भरोसा जताते हुए कप्तान बाबर आजम ने श्रीलंका की पारी का आखिरी ओवर भी थमा दिया. उनके पास 8 रन बचाकर अपने पहले वनडे में ही हीरो बनने का मौका था लेकिन जमान ऐसे नहीं कर पाए. चरिथ असालंका ने आखिरी गेंद पर जरूरी 2 रन बना लिए और पाकिस्तान के एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के अरमान टूट गए.

इस जीत से श्रीलंकाई खेमा और पूरा स्टेडियम जश्न में डूब गया लेकिन पाकिस्तान टीम हताश और मायूस नजर आई. जैसे ही असालंका ने स्क्वेयर लेग की तरफ शॉट खेला और दूसरा रन पूरा किया बाबर ने जमान की तरफ गुस्से में देखते हुए अपना हाथ झटक दिया. इसके बाद जमान भी घुटने के बल नीचे बैठ गए और वो जमीन पर हाथ पटककर रोने लगे. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

जमान को आखिरी ओवर में 8 रन बचाने थे

श्रीलंका को आखिरी 6 गेंद में 8 रन की दरकार थी. बाबर ने गेंद डेब्यूटेंट जमान खान को थमाई. अब जमान पर पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल में पहुंचाने की जिम्मेदारी थी. उन्होंने अपनी पहली 4 गेंद में 1 विकेट लेने के साथ 2 ही रन दिए. अब श्रीलंका को आखिरी 2 गेंद में 6 रन चाहिए थे. चरिथ असालंका ने जमान की पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की. गेंद बल्ले का किनारा लेकर बाउंड्री के पार चली गई. इसके बाद कप्तान बाबर ने आकर जमान से बात की, उन्हें समझाया. इसके बाद उन्होंने आखिरी गेंद स्लोअर फेंकी औऱ असालंका ने स्क्वेयर लेग की तरफ उसे खेलकर 2 रन चुरा लिए और श्रीलंका मैच जीत गया.

इसके बाद जमान खान मैदान पर सिर झुकाकर कुछ देर के लिए बैठ गए. बाबर का चेहरा भी लटक गया. ऐसा लगा कि जमान सिर नीचे करके रो रहे थे. इसके बाद शाहीन अफरीदी उनके पास आए और उनकी पीठ थपथपाई. हालांकि जमान के चेहरे पर इस हार का दर्द साफ नजर आ रहा था. वो बार-बार चेहरा पोंछ रहे थे. अब वो चेहरे से पसीना या आंसू पोंछ रहे थे, ये तो उन्हें ही पता होगा लेकिन, हार जमान के लिए दिल तोड़ने वाली थी. ये साफ दिखा.

Leave a Reply

Required fields are marked *