New Delhi: iPhone 15 Series के लिए India में प्री-बुकिंग आज से हो रही है शुरू, नोट कर लें टाइम, तरीका भी जानें

New Delhi: iPhone 15 Series के लिए India में प्री-बुकिंग आज से हो रही है शुरू, नोट कर लें टाइम, तरीका भी जानें

नई दिल्ली: भारत में आज यानी 15 सितंबर से Apple iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और 15 Pro Max के लिए प्री-बुकिंग की शुरुआत हो रही है. भारतीय ग्राहक iPhone 15 लाइनअप के लिए प्री-बुकिंग शाम 5:30 बजे से कर पाएंगे.

आपको बता दें कि ऐपल के दिल्ली और मुंबई वाले स्टोर ओपन होने के बाद ये नए iPhones की ये पहली लॉन्चिंग है. ऐसे में जो ग्राहक अपना डिवाइस लेने के लिए स्टोर्स पर जाना चाहते हैं, वे बिक्री के पहले दिन यानी 22 सितंबर को लंबी कतारों की उम्मीद कर सकते हैं

iPhone 15 वेरिएंट्स की कीमतें:

iPhone 15 (128 GB): 79,900 रुपये

iPhone 15 (256 GB): 89,900 रुपये

iPhone 15 (512GB): 1,09,900 रुपये

iPhone 15 Plus (128 GB): 89,900 रुपये

iPhone 15 Plus (256 GB): 99,900 रुपये

iPhone 15 Plus (512 GB): 1,19,900 रुपये

iPhone 15 Pro वेरिएंट्स की कीमतें:

iPhone 15 Pro(128 GB): 1,34,900 रुपये

iPhone 15 Pro(256 GB): 1,44,900 रुपये

iPhone 15 Pro(512GB): 1,64,900 रुपये

iPhone 15 Pro (1 TB): 1,84,900 रुपये

iPhone 15 Pro Max (256 GB): 1,59,900 रुपये

iPhone 15 Pro Max (512 GB): 1,79,900 रुपये

iPhone 15 Pro Max (1 TB): 1,99,900 रुपये

Apple iPhone 15 और 15 Plus को ग्राहक ब्लू, पिंक, येलो, ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. वहीं, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max वेरिएंट्स ब्लैक टाइटेनियम, वाइट टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम और नैचुरल टाइटेनियम फिशिनिंग ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे.

Apple iPhone 15 series की ऐसे करें बुकिंग:

पहले Apple India की ऑफिशियल साइट पर जाएं.

फिर अपने पसंद का वेरिएंट सेलेक्ट करें.

फिर पसंद का कलर और स्टोरेज ऑप्शन सेलेक्ट करें.

अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहते हैं तो ट्रेड-इन के ऑप्शन पर जाएं और कुछ सवालों के जवाब दें. यहां आप No भी सेलेक्ट कर पाएंगे.

अगर आपको एक्सीडेंटल डैमेज से प्रोटेक्शन चाहिए तो AppleCare+ कवरेज सेलेक्ट करें. यहां भी आपको No का ऑप्शन मिलेगा.

इसके बाद पेमेंट पेज में जाने के लिए Continue पर क्लिक करें.

इसके बाद Apple website द्वारा आपकी प्री-बुकिंग कर दी जाएगी. बुकिंग की शुरुआत शाम 5:30 बजे से भारत में शुरू होगी. वहीं, iPhone वेरिएंट्स 22 सितंबर से स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे.

Leave a Reply

Required fields are marked *