Agra: नगर निगम सफाई नायकों को दिलाएगा सम्मान, शहर में लगेंगे कबाड़ से बने सफाई नायकों के स्टेच्यू

Agra: नगर निगम सफाई नायकों को दिलाएगा सम्मान, शहर में लगेंगे कबाड़ से बने सफाई नायकों के स्टेच्यू

आपके शहर की हर गली और इलाके को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी नगर निगम के सफाई नायकों के कंधे पर है। लेकिन नगर निगम के सफाई नायकों को उनके काम के अनुसार तवज्जो और सम्मान नहीं मिलता। इस क्रम में नगर निगम आगरा ने उत्तर प्रदेश में पहली बार सफाई नायकों सहित नगर निगम के तमाम कर्मचारियों को सम्मान और उनके काम को सराहना दिलाने के लिए शहर के कबाड़ से स्टैच्यू यानी कि उनकी आकृति बनाई है और यह आकृतियां शहर के कई हिस्सों में लगाई जाएंगी।

जिससे लोगों को कर्मचारियों के कार्य की अहमियत का एहसास होगा और लोग जान सकेंगे कि जिस स्वच्छ और सुंदर शहर में वह रहते हैं उसमें इन सफाई नायकों व अन्य कर्मचारी का कितना योगदान है। और शहर के सफाई नायक अगर एक दिन अपना काम करना बंद कर दें तो पूरा शहर बदबू और गंदगी से बेहाल हो जायेगा।

आकृतियों को करीब 1 महीने की मेहनत से किया गया तैयार

आगरा नगर निगम परिसर में इन आकृतियों को करीब 1 महीने की मेहनत से तैयार किया गया है। इस कबाड़ को आकृतियों का रूप देने का काम कादरी इंटरप्राइजेज के फिरोज खान कादरी पर है फिरोज खान पूर्व में ललित कला संस्थान के छात्र रहे हैं और अब वह एक आर्टिस्ट है करीब 22 कारीगरों ने एक महीने की कड़ी मेहनत से 19 कर्मचारियों की आकृतियां तैयार की है, जिसमें पेंटर, वेल्डर, हेल्पर और आर्टिस्ट इन सभी की मेहनत लगी है।

फिरोज खान कादरी ने बताया कि नगर निगम द्वारा हमें जो कबाड़ दिया गया उस कबाड़ को हमारे कारीगरों ने नगर निगम के सफाई नायकों व अन्य कर्मचारी को समर्पित करते हुए उनकी आकृति के रूप में ढाला है। जिसमें फायर मैन, वर्कर, सिल्ट लोडर मैन, इलेक्ट्रिक मैन, क्लीनर मैन, फॉग मैन, माली, वेस्ट लोडिंग मैन, वेस्ट डस्टबिन लोडर मैन, सीवर मैन, राज मिस्त्री और उनके उपयोग में आने वाले वाहन डंपर, रोड रोलर और जेसीबी का भी निर्माण किया है।

फिरोज खान ने बताया कि इससे पहले भी हमारे द्वारा कबाड़ से कई सारे सुंदर आइटम बनाए गए हैं। जो शहर के कई चौराहों पर सुंदरता बिखेर रहे हैं। जिसमें कई पक्षियों, जानवरों, फूल व अन्य तरह के ऐसे आइटम है जिन्हें लोग देखकर हमारी कला को काफी सराह रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सफाई नायकों व अन्य कर्मचारियों की सभी आकृतियों को पूर्ण रूप से तैयार कर लिया गया है। अब नगर निगम द्वारा शहर की मुख्य जगहों को चिन्हित किया जाएगा और इन सभी आकृतियों को वहां पर लगा दिया जाएगा। ऐसे में शहर के तमाम लोग इन आकृतियों को देखेंगे और उन्हें एहसास होगा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर रूप देने वाले ये सफाई नायक भी सम्मान के काबिल हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *