मौसम विभाग ने उत्तराखंड समेत उत्तरी राज्यों का फोरकास्ट जारी किया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों को फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है जबकि उत्तराखंड में पूरे राज्य में ही अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी राज्य में अगले 4 दिनों तक बारिश का कहर जारी रहेगा. वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तबाही मचाने के बाद अब राहत के आसार दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग की माने तो फिलहाल दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश से राहत रहेगी. लेकिन इस दौरान मौसम में तापमान बढोत्तरी हो सकती है.
मौसम विभाग ने 19 तारीख तक का फोरकास्ट जारी किया है जिसमें उत्तराखंड के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में राज्य के लगभग सभी हिस्सों में आंधी के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई है. विभाग ने एडवायजरी भी जारी की है और लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है. बता दें कि इस साल मानसून आने के बाद से उत्तराखंड में काफी नुकसान हो चुका है.
वहीं विभाग के अनुसार पिछले 4-5 दिन से बारिश से परेशान उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश से राहत मिलेगी लेकिन, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर अभी भी बारिश के आसार बने रहेंगे. हालांकि अगले 2-3 दिन के अंदर ही बारिश कुछ जिलों तक ही सीमित हो कर रह जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है, इसके बाद बारिश से राहत मिल सकेगी.
दिल्ली एनसीआर में मौसम फिलहाल गर्मी और तपिश भरा रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 17 सितंबर तक दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की बौछारें हो सकती हैं, कहीं-कहीं हल्की से मध्यम तेज बारिश भी देखने को मिलेगी. वहीं 18 और 19 सितंबर को मौसम एकदम से करवट ले सकता है और आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है.
वहीं देश के अन्य राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है, जिनमें अगले 24 घंटे के अंदर ओडिशा, आंध्र प्रदेश, छ्त्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना में हल्की से मध्यम के अलावा भारी बारिश संभव है. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तरी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.