नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 12 सितंबर को पोचेस्ट्रूम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में कंगारू सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 28वां अर्द्धशतक लगाने में कामयाब रहे. हालांकि, मैच के दौरान वह जिस तरीके से आउट हुए वह बेहद दुखदाई रहा.
डेविड वॉर्नर की उम्दा पारी को केशव महाराज ने रन आउट करते हुए खत्म किया. दरअसल, अफ्रीकी टीम के लिए पारी का 19वां ओवर तबरेज शम्सी डाल रहे थे. उनके इस ओवर की पांचवीं गेंद को वॉर्नर ने लेग साइड में धकेलते हुए तेजी से एक रन लेने का प्रयास किया, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. वह तेजी से रन लेने के प्रयास में औंधे मुंह मैदान में गिर गए.
नतीजा यह रहा कि जबतक वह संभलकर उठ पाते और नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंच पाते तबतक महाराज ने गेंद पर तेजी से लपकते हुए अपने शानदार थ्रो से उनका काम तमाम कर दिया. तीसरे वनडे में अजीबोगरीब तरीके से आउट होने का दर्द वॉर्नर के चेहरे पर साफ तौर पर देखा गया. लेकिन वह कर भी क्या सकते थे. आखिरकार उन्हें निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा.
तीसरे वनडे में वॉर्नर की उम्दा बल्लेबाजी:
बात करें तीसरे वनडे मुकाबले में डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने कंगारू टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 56 गेंदों का सामना किया. इस बीच 139.28 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके एवं तीन बेहतरीन छक्के निकले.