Asia Cup 2023: केएल राहुल ने किया धोनी वाला कमाल, कुलदीप यादव को दी ऐसी सलाह कि पलट गई बाजी, अब हुआ खुलासा

Asia Cup 2023: केएल राहुल ने किया धोनी वाला कमाल, कुलदीप यादव को दी ऐसी सलाह कि पलट गई बाजी, अब हुआ खुलासा

नई दिल्ली: एशिया कप (Asia Cup 2023) में बारिश की होड़ के बीच टीम इंडिया ने अपना शोर मचाया है. पाकिस्तान के परखच्चे उड़ाने के बाद रोहित एंड कंपनी ने श्रीलंका को भी शानदार तरीके से धूल चटा दी. इन दोनों मैचों के बाजीगर साबित हुए इंडियन टीम के फिरकी मास्टर कुलदीप यादव Kuldeep Yadav), जो हर किसी की जुबां पर आ चुके हैं. इन मुकाबलों में तहलका मचाने के बाद जब कुलदीप यादव का से बातचीत हुई तो पता चला कि केएल राहुल ने भी धोनी वाला कमाल किया है.

कुलदीप यादव ने एशिया कप में अपना जादू पाकिस्तान के खिलाफ मैच से दिखाना शुरू किया. हालांकि, इससे पहले इंडियन टीम में वापसी करते ही वे धमाल मचा चुके थे. पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप ने पंजा खोला और 5 अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके अगले दिन जब टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरी तो कुलदीप उसी पॉवर के साथ दिखाई दिए. उन्होंने 4 विकेट झटके, जिसमें सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, कसुन रजिथा और मथीशा पथिराना शामिल थे. इसमें कुलदीप ने अपने पहले विकेट का श्रेय विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल को दिया है.

क्या थी केएल राहुल की ट्रिक

बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कुलदीप यादव ने कहा, ‘केएल भाई ने मुझे सलाह दी कि में गेंद को दूर से घुमाने का प्रयास करूं और लाइन को चौथे या पांचवे स्टंप पर रखूं. मैं सदीरा के विकेट के लिए केएल भाई को श्रेय देना चाहूंगा.’ इसके अलावा कुलदीप ने अपनी बैटिंग को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप के लिए वे अपनी बैटिंग पर काफी ध्यान दे रहे हैं.

केएल राहुल ने इस तरह की ट्रिक देकर धोनी वाला कमाल किया है. इससे पहले धोनी ने भी विकेट के पीछे से स्पिनर्स को सलाह देकर कई बड़ी सफलताएं टीम को दिलाई हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण रवींद्र जडेजा होंगे. वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा, ऐसे में सभी की नजरें कुलदीप यादव पर होंगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *