UP: सत्संग सभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर दो FIR

UP: सत्संग सभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर दो FIR

राधा स्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष और दो उपाध्यक्ष पर सरकारी जमीन पर कब्जा और अतिक्रमण करने को लेकर तहसील प्रशासन की ओर से दो मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। मुकदमे दर्ज होने के बाद अब प्रशासन सरकारी जमीन को खाली कराने की तैयारी में हैं। पहली बार मुकदमा दर्ज होने और प्रशासन की सख्ती को देखते हुए ग्रामीणों को भी उम्मीद बंधी है।

पहले पढ़िए किस पर हुई एफआईआर

डीएम के निर्देश पर सदर तहसील के दो लेखपाल द्वारा दो अलग-अलग एफआईआर थाना न्यू आगरा में दर्ज कराई गई हैं। पहली एफआईआर लेखपाल श्री प्रताप ने दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग आगरा द्वारा सरकारी भूमि, रास्ते पर अतिक्रमण किया गया है। मौजा खासपुर सदर तहसील की श्रेणी 6(2) अकृषिक भूमि स्थल सड़क पर रेलवे भवन आदि अन्य ऐसी दूसरी भूमि जो कृषि के लिए नहीं है। खसरा संख्या 105 रकवा 0.230 हेक्टेयर जो अभिलेख में रास्ता दर्ज है।

रास्ते की भूमि पर दीवार लगाकर राधास्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष गुरुप्रसाद सूद, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव व अनूप श्रीवास्तव आदि द्वारा रास्ता बंद कर लिया है। जिस कारण स्थानीय लोगों को आने-जाने में असुविधा हो रही है। रास्ता बंद होने पर सत्संग सभा और ग्रामीणों के बीच तकरार की स्थिति बनी रहती है। इस मामले में पुलिस ने सभा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर धारा 447, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 व 5 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

दूसरी एफआईआर में भी तीन नामजद

दूसरी एफआईआर सदर तहसील के लेखपाल सचिन जैन ने दर्ज कराई है। इसमें सभा के अध्यक्ष व दोनों उपाध्यक्ष को नामजद किया गया है। आरोप है कि गाटा संख्या 326 पर 1.53 हेक्टयर भूमि नहर पर गेट व बाउंड्री लगाकर कब्जा किया है। नहर, खेल का मैदान, आम रास्ता, बिजलीघर, टेनरी आदि जगह पर गेट व बाउंड्री लगाकर कब्जा करने की बात कही गई है।

गुपचुप तरीके से की पैमाइश

तहसील की टीम ने अवैध कब्जे की पैमाइश गुपचुप तरीके से की। सत्संग सभा के लोगों को पता न चले इसके लिए कहा गया कि बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। प्रशासन ने ड्रोन से कब्जे के वीडियोग्राफी भी कराई।

लंबे समय से चल रही तकरार

आगरा के दयालबाग स्थित पोइया घाट के आसपास राधास्वामी सत्संग सभा ने नगला तल्फी, सिकंदरपुर जगनपुर, लालगड़ी आदि गांव के सार्वजनिक चक रोड व ग्राम सभा भूमि पर अवैध कब्जा कर बैरिकेडिंग व गेट लगाए थे। जिससे ग्रामीणों के निकलने का रास्ता बंद हो गया था। इस बात का विरोध आसपास के गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने किया और सत्संग सभा में लंबे समय से तकरार चल रही हे। आगरा के नवायुक्त जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर मंगलवार को राजस्व टीम ने दयालबाग के रास्तों की पैमाइश की। इसके बाद दो अलग-अलग मुकदमों में राधा स्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष गुरु प्रसाद सूद, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव व अनूप श्रीवास्तव सहित तीन को न्यू आगरा थाने में मुकदमे में नामजद किया गया है।

Leave a Reply

Required fields are marked *