कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही प्रेसवार्ता में बोले- कृषि क्षेत्र में व्यापक प्रसार हुआ, रबी चना-मटर और मसूर की फसल में को बढ़ावा देंगे

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही प्रेसवार्ता में बोले- कृषि क्षेत्र में व्यापक प्रसार हुआ, रबी चना-मटर और मसूर की फसल में को बढ़ावा देंगे

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पीएम कुसुम योजना को लेकर आज लोकभवन में प्रेस कांफ्रेंस की। बताया कि प्रदेश में सिंचाई की व्यवस्था के लिए पीएम कुसुम योजना के अन्तर्गत कुल 22514 सोलर पम्प की स्थापना कराया गया। इस वर्ष 30000 सोलर पम्प स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 46.20 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही रबी की फसल में चना, मटर, मसूर की खेती को भी सरकार बढ़ावा देगी।

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए उपलब्ध कराई गई 114.23 करोड़ की धनराशि

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना को लेकर कृषि मंत्री ने बताया की इस योजना के लिए 114.23 करोड़ रुपए की धनराशि की उपलब्धता प्रथम किस्त के रूप में कराई गई है। कृषि क्षेत्र में धनराशि 63.87 करोड़ करना था जिसके सापेक्ष 14.88 करोड़ रुपए की प्रथम किस्त दी गई है। वही उद्यान क्षेत्र के लिए प्रस्तावित धनराशि 309.23 करोड़ रूपये दी जिसके सापेक्ष 28.01 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। और वही गन्ना क्षेत्र में प्रस्तावित धनराशि 1000 करोड़ रुपए के सापेक्ष 05.00 करोड़ रुपए की धनराशि दी गई है।

सहकारिता विभाग की 110.18 के सापेक्ष 28.37 करोड़ रुपए की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में स्वीकृति की गई है। कुल 103 पैक्स में 100 मी०टन क्षमता के गोदाम हेतु 48.65 करोड़ रुपए के सापेक्ष प्रथम किस्त 10.46 करोड़ रुपए अवमुक्त किया गया और 250 मील्टन की क्षमता के लिए 23.04 करोड़ रुपये के सापेक्ष 10,00 करोड़ रुपए की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में अवमुक्त कर दी गई।

पीसीएफ गोदाम के लिए 18:30 करोड़ रूपये के सापेक्ष 04.00 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त कर दी गई। इसके साथ ही एटीएम की स्थापना तथा पावर डस्टर के लिए प्रथम किस्त के रूप में 4.90 करोड़ रुपए की गई है। इसके साथ ही राज्य कृषि विश्वविद्यालय के विकास के लिए 03.53 करोड़ के सापेक्ष प्रथम किस्त के रूप में 1.45 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई।

पिछले साल से 25 लाख अधिक रहा दलहन का रकबा

खरीफ-2023 में श्रीअन्न को बढ़ावा देने हेतु मिलेट्स पुनराद्वार के कार्यक्रम के अन्तर्गत 43.975 मिनी किट वितरित कराये गये जिसमें कुल बीज की मात्रा 1170 कुंतल रहा जिसके बाबत 56 करोड़ की धनराशि स्वीकृति की गई है।वही खरीफ दलहन के कुल मिनी किट 365475 तथा 8000 तिलहन के मिनी किट जिसमें मुख्य रूप से मूंगफली बीज का भी वितरण किया गया। प्रदेश में दलहनी फसलों के आनादन हेतु विशेष प्रयास का परिणाम रहा है कि इस वर्ष प्रदेश में खरीफ दलहन का कुल रकबा 11.12 लाख हे रहा जो विगत वर्ष की तुलना में 25 लाख से अधिक रहा।

Leave a Reply

Required fields are marked *