यूपी में डेंगू के 3400 मरीज, 24 घंटे में मिले 224 पॉजिटिव केस

यूपी में डेंगू के 3400 मरीज, 24 घंटे में मिले 224 पॉजिटिव केस

यूपी में डेंगू के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक 15 मई से लेकर 12 सितंबर तक यूपी में कुल 3400 डेंगू के मरीज मिले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में यूपी में 224 नए मरीज सामने आए हैं।

सबसे ज्यादा बिगड़े हालात NCR में गाजियाबाद और नोएडा के हैं। इसके अलावा मेरठ और लखनऊ में भी बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज हैं। हालांकि स्वास्थ्य महकमे के बड़े अफसरों की माने तो स्थिति कंट्रोल में हैं और डेंगू समेत सभी तरह के बुखार रोगियों को अस्पताल में उचित इलाज मिल रहा हैं।

यूपी के इन जिलों में सबसे ज्यादा डेंगू मरीज

प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस नोएडा और गाजियाबाद में रिपोर्ट हुए हैं। गौतमबुद्ध नगर में अब तक 470, गाजियाबाद में 374 और मेरठ में 214 डेंगू मरीज मिले हैं। वही लखनऊ में अब तक कुल 244 डेंगू केस सामने आ चुके हैं।

जिलों कुल डेंगू केस 24 घंटे में डेंगू मरीज

गौतमबुद्ध नगर 470 6

गाजियाबाद 374 18

लखनऊ 244 25

मेरठ 215 19

मुरादाबाद 177 12

वाराणसी 101 4

सबसे चौंकाने वाली बात ये हैं कि ज्यादातर युवा मरीज ही इसकी चपेट में आ रहे हैं। हालांकि कुछ बुजुर्ग मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं। एक्सपर्ट्स की माने तो डेंगू किसी भी उम्र के मरीजों को चपेट में ले सकता हैं। यही कारण हैं कि अलर्ट नेस बेहद जरूरी हैं।

बुखार से कराह रहे मरीज

वही यूपी के तमाम जिलों में बुखार रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। डॉक्टर इसके पीछे डेंगू और मलेरिया के मामलों में आई तेजी देख रहे हैं। लखनऊ की बात करें तो बलरामपुर, सिविल और लोकबंधु समेत सभी सरकारी अस्पतालों में बड़ी संख्या में बुखार रोगियों का भर्ती कर इलाज चल रहा हैं। अकेले बलरामपुर में करीब 45 मरीज फीवर के चलते भर्ती हैं। भारी बारिश और बदले मौसम के कारण आने वाले दिनों में एक्सपर्ट ज्यादा सतर्क रहने की बात कह रहे हैं।सरकारी अस्पतालों में बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा के साथ लोग वायरल फीवर सहित अन्य बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।

लखनऊ में मिले डेंगू के 25 मरीज, पॉश इलाकों में संकट

लगातार हुई बारिश के बाद से लखनऊ में डेंगू के मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को डेंगू के 2 दर्जन से ज्यादा 25 नए मरीज मिले हैं। सबसे अधिक मरीज शहर के पॉश इलाकों में हैं। इंदिरा नगर, आलमबाग, अलीगंज और आशियाना जैसे रिहायशी इलाकों में बड़ी संख्या मरीज मिले हैं। इस बीच कस्बाई क्षेत्रों में भी डेंगू दस्तक दे रहा है। एक दिन पहले सोमवार को भी राजधानी में 23 नए मरीज मिले थे।

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि 24 घंटे में डेंगू के कुल 25 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें इंदिरा नगर, आलमबाग, हजरतगंज में चार-चार मरीज मिले हैं, अलीगंज, सरोजनी नगर में तीन-तीन, ऐशबाग, चौक, बाजारखाला इलाके में दो-दो और इटौंजा में एक मरीज मिला है।

बलरामपुर में डेंगू की 100 से ज्यादा सैंपल की जांच, 10 मरीजों की कार्ड टेस्ट पॉजिटिव

बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ.अतुल मेहरोत्रा ने बताया कि रोजाना 100 से ज्यादा सैंपल की जांच डेंगू के लिए की जा रही है। मंगलवार को 10 मरीजों के कार्ड टेस्ट डेंगू पॉजिटिव आए हैं पर अभी इनका अलाइजा टेस्ट होना बाकी हैं। इस सीजन में अब तक आधा दर्जन मरीजों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आ चुकी हैं। फिलहाल अस्पताल में डेंगू के लिए 12 बेड रिजर्व हैं, पर कोई डेंगू का मरीज भर्ती नही है। हालांकि बुखार के रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। मंगलवार को अस्पताल में कुल 123 मरीज भर्ती किए गए इनमें से 45 मरीज बुखार रोगी हैं।

लोकबंधु में अब तक 36 डेंगू पॉजिटिव

बुधवार सुबह लखनऊ के 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भर्ती किया गया हैं। इन मरीजों में बुखार के लक्षण रहे। लगातार हाई ग्रेड फीवर के चलते इन्हें भर्ती किया गया हैं। फिलहाल इनकी तबियत स्टेबल हैं। अस्पताल में डेंगू वार्ड तैयार हैं। अस्पताल में एलाइजा का टेस्ट किया जा रहा है।

यूपी की महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य का डेंगू पर क्या कहना है, आगे जानते हैं...

डेंगू को लेकर अस्पताल अलर्ट, रेडिनेस पूरी

यूपी की महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. दीपा त्यागी ने बताया डेंगू मरीजों की सही जानकारी के लिए राउंड द क्लॉक मॉनिटरिंग सिस्टम यूनिफाइएड पोर्टल के जरिए बनाया गया हैं। सरकारी अस्पतालों में इसका समुचित इलाज हैं। कही भी पैनिक जैसी कोई स्थिति नही हैं। बस अलर्टनेस के साथ खुद से भी बचाव के सारे प्रयास करने होंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *