सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को इनकम टैक्स ने आजम और उनके करीबियों पर UP से MP तक रेड मारी। यूपी के रामपुर में आजम की कोठी पर छापा पड़ा। इसके अलावा मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ में भी रेड पड़ी। वहीं, मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में सपा के पूर्व सांसद के घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई मौलाना अली जौहर ट्रस्ट से जुड़ी बताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, आजम के जौहर ट्रस्ट के सभी 11 ट्रस्टी के यहां पड़ा छापा है। रामपुर के भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने 2019 में इनकम टैक्स विभाग में शिकायत की थी। इसमें कहा था कि ट्रस्ट को 60 करोड़ का डोनेशन देने वाले लोगों ने खुद कभी इनकम टैक्स नहीं भरा है। हालांकि, आयकर विभाग की तरफ से कार्रवाई को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
इधर, इनकम टैक्स के इस एक्शन पर सियासत शुरू हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जाएंगे। वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसी को डराने की जरूरत नहीं है। जो भ्रष्ट होगा, वो पकड़ा जाएगा। निर्दोष होगा, तो छूट जाएगा।
1- रामपुर में आजम की कोठी को कब्जे में लिया, बाहर फोर्स तैनात
आयकर की टीम तड़के आजम के रामपुर स्थित घर पहुंचीं। टीम ने कोठी को कब्जे में ले लिया। बाहर फोर्स तैनात कर दी। किसी को भी अंदर-बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। छापेमारी की खबर सुनकर वहां काफी भीड़ लग गई। हालांकि, पुलिस ने भीड़ को हटा दिया। फिलहाल, खबर है कि छापेमारी के दौरान आजम घर पर ही हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। इसके अलावा रामपुर में आजम के करीबी पूर्व विधायक नसीर खान के घर पर भी आयकर का छापा पड़ा है।
2- लखनऊ में आजम के वकील के घर छापा
लखनऊ में आजम खान के वकील मुस्ताक अहमद सिद्दीकी के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। वजीरगंज के बलरामपुर हॉस्पिटल के पास वकील का घर है। यहां भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लगाया गया है। टीम के अधिकारी घर के अंदर मौजूद है। वकील सिद्दीकी जौहर यूनिवर्सिटी में उपाध्यक्ष के पद पर तैनात है। वह आजम के बेहद करीबी हैं। इन्होंने पूर्व में आजम के कई मुकदमे भी लड़े हैं।
आजम की बहन के घर भी पहुंची थी टीम
लखनऊ के रिवर बैंक कॉलोनी में आजम खान की बहन का एक मकान है। यहां जब दैनिक भास्कर टीम पहुंची, तो लोगों ने बताया कि सुबह एक गाड़ी में कुछ लोग आए थे। वो आयकर विभाग के थे या किसी और विभाग के, ये कोई पुष्टि नहीं कर सका। चूंकि ये मकान नगर निगम की तरफ से सील है, इसलिए वो लोग वापस चले गए।
3-सीतापुर के रीजेंसी स्कूल में छापा, यहां की जेल में बंद रहे हैं आजम
सीतापुर में आयकर ने शहर के नामचीन रीजेंसी स्कूल में छापा मारा है। इस स्कूल के आजम से तार जुड़े होने की आशंका है। यह स्कूल एमएफ जैदी नाम के शख्स का है। वह पेशे से कारोबारी हैं। टीम ने स्कूल का गेट बंद कर दिया है। आजम सीतापुर जिला जेल में बंद रह चुके हैं। अफसर 3 इनोवा कार से पहुंचे हैं। टीम में करीब 5 अफसर हैं। आयकर टीम स्कूल में दस्तावेजों को खंगाल रही है। प्रिंसिपल ऑफिस में जांच कर रही है।
4-सहारनपुर में CA केजी अग्रवाल के ऑफिस पर रेड
सहारनपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के CA पैनल से जुड़े CA केजी अग्रवाल के दफ्तर पर छापा पड़ा। यहां आयकर की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। इसके अलावा स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है। केजी अग्रवाल केंद्र में स्वास्थ्य सचिव रहे लव अग्रवाल के पिता हैं। जिन्होंने कोरोना काल में कार्यभार संभाला था। कोरोना काल में केजी अग्रवाल के छोटे बेटे ने सुसाइड कर लिया था। इसके बाद वह दुबई शिफ्ट हो गए थे।
5- मेरठ में आजम के रिश्तेदार के घर पर छापा
मेरठ के भवानी नगर में भी आयकर की टीम ने जल निगम के पूर्व इंजीनियर जकीउर रहमान के घर पर छापा मारा। यहां से तमाम दस्तावेज कलेक्ट कर रही है। बताया जा रहा है कि जकीउर रहमान बड़े कारोबारी हैं। लालकुर्ती मार्केट में उनकी कई दुकानें हैं। इसके अलावा वह अपनी नौकरी के दौरान रामपुर में तैनात रहे। उस दौरान वह आजम खान के संपर्क में आए थे।
6-गाजियाबाद में आजम की करीबी एकता कौशिक के घर रेड
आयकर विभाग ने गाजियाबाद में एकता कौशिक के घर पर छापेमारी की है। ये छापेमारी गाजियाबाद के राजनगर स्थित आवास पर बुधवार सुबह से चल रही है। घर के गेट बंद हैं। किसी को अंदर आने या बाहर जाने की परमिशन नहीं है। एकता की गिनती आजम फैमिली के करीबियों में होती है और वही जौहर अली ट्रस्ट का ज्यादातर कामकाज संभालती हैं। सूत्रों के मुताबिक, एकता कौशिक ने आजम के बेटे अदीब के साथ पढ़ाई की है। वो अदीब की बेहद अच्छी दोस्त हैं। इसी नाते वो आजम के परिवार के साथ घुल मिल गईं।
मध्य प्रदेश के विदिशा में पूर्व सांसद घर पर रेड
आयकर की टीम मध्य प्रदेश के विदिशा में भी जांच के लिए पहुंची है। यहां यूपी से सपा के राज्यसभा सांसद रहे चौधरी मुनव्वर सलीम के घर पर भी छापा मारा है। बुधवार सुबह UP पुलिस के साथ लोकल पुलिस भी उनके आवास पर पहुंची है। डंडापुरा स्थित आवास परिसर में सलीम के बेटों के अलावा उनके दो भाइयों के आवास भी है।
चौधरी मुनव्वर सलीम का 4 साल पहले 66 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनके परिवार में दो बेटे और तीन बेटियां हैं। चौधरी मुनव्वर सलीम मप्र के विदिशा जिले के रहने वाले थे, उन्होंने विदिशा लोकसभा क्षेत्र से दो बार और विदिशा के सिरोंज विधानसभा क्षेत्र से एक बार चुनाव लड़ा था।
आजम खान ने की थी जौहर ट्रस्ट की स्थापना
आजम खान ने रामपुर में मौलाना अली जौहर के नाम पर अल्पसंख्यक यूनिवर्सिटी स्थापित की थी। यूनिवर्सिटी को संचालित मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट करता है। आजम खान इस ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। जबकि उनकी पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा सचिव हैं।
आजम ने जौहर यूनिवर्सिटी को बनाने के लिए तमाम जमीन अधिग्रहण किया गया था, जिसे लेकर विवाद शुरू से रहा है। आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी की पूरी जमीन को अब सरकार ने टेक ओवर कर लिया है। 173 एकड़ जमीन से कब्जा बेदखली की कार्रवाई की जा चुकी है।
आजम के ठिकानों पर छापेमारी के बाद सियासत शुरू...
राम गोपाल यादव ने कहा- दिल्ली में बैठे लोग हताशा में ये कर रहे
सपा नेता आजम खान से जुड़े कई परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी पर सपा सांसद राम गोपाल यादव का कहना है, ऐसा लगता है कि दिल्ली में बैठे लोग हताशा में ये कदम उठा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर सैकड़ों लोग आजम खान पर झूठे मुकदमे दायर किए गए।
जहां तक इनकम टैक्स छापे की बात है, तो मुझे नहीं लगता कि उनके जैसे ईमानदार आदमी के घर पर ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए। उनके पास अपना कुछ भी नहीं है, विश्वविद्यालय से संबंधित कुछ है और यह सार्वजनिक है। अगर लोग राजनीति में इस तरह के निम्न स्तर तक गिर जाएंगे, तो यह किसी के लिए भी सही नहीं होगा।
बीजेपी बोली- छापेमारी से न तो बीजेपी का, न ही सरकार का लेना-देना
बीजेपी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, उपचुनाव में जीत के बाद सपा मघांद हो गई है। वो अनर्गल बयान दे रही है। अब तो अखिलेश यादव को जी-20 में भी घोसी चुनाव नजर आ रहा है। उनके विषय में क्या कहा जाए? आजम के खिलाफ कई एजेंसी अलग-अलग मामलों में जांच कर रही हैं। उन्हें जिस तरह का इनपुट मिल रहा है। उसी आधार पर आगे बढ़ रही है। इससे न तो बीजेपी का लेना-देना है। न सरकार का।
कांग्रेस बोली- आजम डरने वाले नहीं
कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने कहा, आजम के यहां छापेमारी कोई पहली घटना नहीं। भाजपा की सरकार जब-जब डरती है, तब-तब छापेमारी से अपने काम करवाकर हेडलाइन मैनेजमेंट का काम करती है। आजम डरने वाले नहीं है। टूटने वाले नहीं है। आजम हेमंत विश्वकर्मा, सुरेंद्र अधिकारी, नारायण राणे, अजीत पवार नहीं है। आज की छापेमारी दिल्ली में शरद पवार के घर हो रही इंडिया की बैठक का डर दिखाती है। भाजपा को ध्यान रहे कि इससे कोई काम नहीं चलेगा। 2024 में इंडिया आ रही है, भाजपा जा रही है।