श्रीराम जन्मभूमि में खुदाई के दौरान मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष, फोटोज हुई जारी

श्रीराम जन्मभूमि में खुदाई के दौरान मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष, फोटोज हुई जारी

अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य मंदिर निर्माण कार्य जारी है। राम मंदिर निर्माण अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इसी बीच श्री रामजन्मभूमि स्थल पर की गई खुदाई में कुछ अवशेष भी मिले है। माना जा रहा है कि ये अवशेष प्राचीन मंदिर के है। इन अवशेषों में कई मूर्तियां और स्तंभ शामिल है।

इन अवशेषों के मिलने की जानकारी खुद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुदाई हो रही जगह की फोटोज शेयर की है। इन फोटो में उन्होंने खंबे, मूर्तियां, पत्थर, शिलालेख भी दिखाए हैं जो कि खुदाई के दौरान टीम को मिले है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए चंपत राय ने लिखा कि श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष। इसमें अनेकों मूर्तियाँ और स्तंभ शामिल हैं। बता दें कि राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है। मंदिर की फीनिशिंग का काम अभी शेष है जबकि अन्य कार्य पूरे हो चुके है। बता दें कि जनवरी में प्राण-प्रतिष्ठा से पहले तक इनके पूरा हो जाने की उम्मीद है।

टीम को खुदाई के दौरान जो अवशेष मिले हैं उनके संबंध में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। अब तक ये शेयर नहीं किया गया है कि ये अवशेष कब के है या कितने पुराने है। कहा जा रहा है कि इन अवशेषों को भव्य मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा जाएगा। मगर अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

बता दें कि जब से मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है तब से मंदिर परिसर में 40 से 50 फीट की खुदाई की गई थी। मंदिर परिसर में हुई खुदाई के दौरान ही ये वस्तुएं मिली है। वहीं इन वस्तुओं के मिलने से हिंदू पक्ष का दावा अधिक मजबूत होता है। एएसआई द्वारा किए गए सर्वे में भी कई वस्तुओं के मिलने की पुष्टि हो चुकी है। एएसआई के सर्वे पर ही सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लिया था।

बता दें कि श्रीराम जन्म भूमि के भव्य मंदिर में जनवरी 2024 में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को विश्व व्यापी बनाया जाएगा। इस दिशा में संघ परिवार, विश्व हिंदू परिषद कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने में जुटा हुआ है। आयोजन की शान बढ़ाने के लिए अयोध्या में बड़ी संख्या में साधु संतों को निमंत्रण दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मंदिर का निर्माण कार्य बेहद तेजी से जारी है, ताकि जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण कर सकें। बता दें कि मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद भी मंदिर का निर्माण कार्य जारी रहेगा।

Leave a Reply

Required fields are marked *