नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ 22 रन बनाते ही एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. 36 वर्षीय ‘हिटमैन’ शर्मा टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में 10000 रन बनाने वाले छठवें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि केवल पांच बल्लेबाजों के नाम दर्ज थी. जिसमें पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित मौजूदा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान एमएस धोनी का नाम शामिल था.
सचिन तेंदुलकर ने वनडे फॉर्मेट में बनाए हैं सर्वाधिक रन:
भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड खेल जगत में ‘क्रिकेट के भगवान’ के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. पूर्व क्रिकेटर ने ब्लू टीम के लिए 1989 से 2012 के बीच कुल 463 वनडे मुकाबले खेले. इस बीच उनके बल्ले से 452 पारियों में 44.83 की औसत से 18426 रन निकले. वनडे फॉर्मेट में सचिन के नाम 49 शतक और 96 अर्द्धशतक दर्ज है.
वनडे फॉर्मेट में 10000 के आंकड़े को छूने वाले भारतीय खिलाड़ी:
सचिन तेंदुलकर – 18426
विराट कोहली – 13024
सौरव गांगुली – 11221
राहुल द्रविड़ – 10768
एमएस धोनी – 10599
रोहित शर्मा – 10025*
विराट ने वनडे फॉर्मेट में बनाए हैं सबसे तेज 10000 रन:
वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 10000 रन के आंकड़े को छूने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. किंग कोहली ने 205 पारियों में इस खास मुकाम को हासिल किया है. कोहली के बाद अब रोहित शर्मा आ गए हैं. रोहित ने 241 पारियों में इस खास उपलब्धि को प्राप्त किया है.
वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले दुनिया के 5 खिलाड़ी:
विराट कोहली – 205 पारी
रोहित शर्मा – 241 पारी
सचिन तेंदुलकर – 259 पारी
सौरव गांगुली – 263 पारी
रिकी पोंटिंग – 266 पारी