ऐपल पहली बार लॉन्च के दिन ही बेचने लगेगा Made-in-India आईफोन 15

ऐपल पहली बार लॉन्च के दिन ही बेचने लगेगा Made-in-India आईफोन 15

Apple iPhone 15 Made-in-India: ऐपल के नए आईफोन का इंतज़ार सभी को रहता है, और आज वो इंतज़ार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है. भारतीय समय के हिसाब से आज रात 10:30 बजे ऐपल अपने ‘Wonderlust’ इवेंट को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में स्थित अपने हेडक्वार्टर में आयोजित करने वाला है. कंपनी के बड़े इवेंट में iPhone 15 सीरीज़ को लॉन्च किया जाएगा. इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर ये आ रही है कि Apple पहली बार लॉन्च के दिन ही मेड-इन-इंडिया iPhone को सेल के लिए उपलब्ध करा देगा.

सूत्रों के हवाले से ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐपल लॉन्च के दिन भारत में असेंबल किए गए डिवाइस बेचेगा. इसका मतलब है कि भारत में iPhone खरीदारों को नए आईफोन पाने के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा

क्या कम रहेगी नए आईफोन की कीमत?

ऐसा माना जा रहा है कि ऐपल 15 के मेड-इन-इंडिया होने की वजह से ये कम दाम में उपलब्ध कराया जा सकता है. हालांकि ऐपल के पैटर्न को देखें तो इससे कुछ और अंदाज़ा लगता है. बता दें कि iPhone 15 भारत में मैनुफैक्चर होने वाला पहला iPhone  नहीं होगा. iPhone के पुराने वर्जन, iPhone 13 और iPhone 14 भी भारत में बनाए गए थे.

हालांकि, इससे उनकी कीमत पर कभी असर नहीं पड़ा. इसलिए ये सोचना गलत होगा कि आईफोन 15 भारत में मैनुफैक्टर होगा इसलिए उसकी कीमत कम हो सकती है.

लॉन्च होंगे 4 नए आईफोन

ऐपल चार नए iPhone लॉन्च करेगा, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल होंगे. हम iPhones के साथ कुछ बड़े बदलावों की उम्मीद कर रहे हैं, जिसमें टॉप स्पेक वेरिएंट के लिए नई A17 बायोनिक चिप और नए टाइटेनियम फ्रेम भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *