पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य सचिन पायलट सोमवार को जयपुर से बांदीकुई जाते वक्त दौसा में रुके। जहां राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए पायलट ने विरोधियों को जवाब देते हुए कहा- समय बड़ा बलवान होता है। उन्होंने अपनी ही पार्टी के विरोधी नेताओं द्वारा पिछले दिनों पायलट का महिमा मंडन करने के सवाल पर यह बात कही।
भाजपा द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न के आरोपों के सवाल पर पायलट ने कहा- प्रदेश में जहां भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, वहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में होने वाली घटनाओं को भी देखना होगा, क्योंकि वहां क्राइम का ग्राफ ज्यादा है।
उन्होंने कहा- प्रदेश में आने वाले दिनों में चुनाव होने वाले हैं, इसलिए नेता यहां भाषण देने आ गए। पिछले 5 साल में कोई भी भाजपा नेता सड़क पर नहीं दिखा, इन्होंने तो आपसी खींचतान में ही 5 साल निकाल दिए और अब चुनाव आ गए तो रथों पर चढ़कर पब्लिक को गुमराह कर रहे हैं।
परिवर्तन यात्रा में भी लोग नहीं आ रहे
भाजपा की परिवर्तन यात्रा के सवाल पर पायलट ने कहा- पिछले दिनों भाजपा ने जन आक्रोश यात्रा निकाली थी। उसमें जनता का नहीं, उनके नेताओं में खुद का आक्रोश था। परिवर्तन यात्रा में भी लोग नहीं आ रहे, कल सिकराय में जो हुआ सबने देखा।
उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा- यदि आप सदन के अंदर जिम्मेदारी से काम नहीं कर सकते और पब्लिक को भी साथ नहीं ले रहे। इस उम्मीद पर मुहिम चला रहे हैं की जनता स्वतः ही वोट डाल देगी, लेकिन जनता अब समझदार हो गई है।
विचार करें, भविष्य कौन सी पार्टी के हाथों में सुरक्षित
निवाई की सभा में प्रियंका गांधी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कौन से दल व नेता जनता के लिए समर्पित हैं। कांग्रेस वह पार्टी है जिसने जनता की सेवा की है। भाजपा के 9 साल का कार्यकाल में नोटबंदी की, नारे दिए, किसानों को तंग किया व बेरोजगारी से युवा परेशान हैं। इसलिए जनता को विचार करना पड़ेगा कि हमारा भविष्य कौन सी पार्टी के हाथों में सुरक्षित है।
कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आगे बढ़े तो सरकार रिपीट होगी
राज्य सरकार ने मेनिफेस्टो के आधार पर साढे चार साल में जिस प्रकार विकास के कार्य कराए हैं, उसे लोग पसंद कर रहे हैं लेकिन आज जरूरत इस बात की है कि कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आगे बढ़ें और मुझे पूरा विश्वास है कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के दम और जनता के विश्वास पर आगे बढ़ेगी तो सरकार रिपीट होगी।
सफल आयोजन के लिए केंद्र सरकार को बधाई
G-20 के सफल आयोजन के सवाल पर पायलट ने कहा- किसी भी राष्ट्रीय मुद्दे पर देश का स्टैण्ड होता है, इसमें किसी पार्टी का नहीं। हम तो चाहते हैं कि पूरा देश एकजुट हो और दुनिया की महाशक्ति बने। उन्होंने कहा जिस तरह सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को सम्मेलन में बुलाया गया था तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी बुलाया जाना चाहिए था।
इससे एकजुटता का मैसेज जाता, लेकिन G-20 के सफल आयोजन के लिए मैं केंद्र सरकार को बधाई देता हूं।