Agra: पुलिस ने बरामद किए 120 मोबाइल, चोरी और खोए फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान, छह आरोपी भी गिरफ्तार

Agra: पुलिस ने बरामद किए 120 मोबाइल, चोरी और खोए फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान, छह आरोपी भी गिरफ्तार

आगरा पुलिस ने लूट, चोरी और गुमशुदा मोबाइल के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए 120 मोबाइल को बरामद किया है। इन मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब 18 लाख रुपए है। पुलिस ने मोबाइल लूट और चोरी के चार मामलों का खुलासा किया है और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि आगरा पुलिस द्वारा मोबाइल लूट के चार मामलों का खुलासा किया गया है। इसमें छह आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। इनके पास से लूट के मोबाइल बरामद हुए हैं। इनके अलावा बड़ी संख्या में चोरी और गुमशुदा मोबाइल को ट्रेस कर उन्हें बरामद किया गया है। सर्विलांस टीम द्वारा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी और खोने की जो शिकायत आती हैं, उन पर काम किया जात है। मोबाइल फोन के आईईएमआई नंबर से उनको ट्रेस किया जाता है।

ऐसे ही 120 फोन को बरामद किया है। इसमें ओप्पो, सैमसंग, रेडमी, वीवो सहित कई ब्रांड के फोन हैं। इन फोनों की कीमत करीब 18 लाख है। जिन लोगों के फोन हैं, उन्हें बुलाकर फोन सौंप दिए गए हैं। वहीं, अपना फोन वापस पाकर लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं था। अमित कुमार ने बताया कि डेढ़ महीने पहले उनका फोन गिर गया था, उन्हें उम्मीद नहीं था कि फोन वापस मिलेगा। मगर, पुलिस ने फोन तलाश कर वापस कर दिया।

पुलिस ने मोबाइल लूट में आशीष कुमार निवासी सुशील नगर, नसीर निवासी शाहगंज, अभिषेक निवासी शाहगंज, अर्जुन निवासी शाहगंज, आकाश निवासी रकाबगंज व शुभम निवासी ख्वासपुरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Leave a Reply

Required fields are marked *