UP: योगी कैबिनेट में 15 प्रस्ताव पास, बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण को मंजूरी, पुलिस को 500 रुपए मिलेगा मोटरसाइकिल भत्ता, 3 शहरों में चलेगी ई-बस

UP: योगी कैबिनेट में 15 प्रस्ताव पास, बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण को मंजूरी, पुलिस को 500 रुपए मिलेगा मोटरसाइकिल भत्ता, 3 शहरों में चलेगी ई-बस

CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई। इसमें 15 प्रस्ताव पास हुए। कैबिनेट ने पुलिस विभाग के कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल को मिलने वाले साइकिल भत्ते (200 रुपए) को खत्म कर दिया है। अब पुलिसकर्मियों को मोटर साइकिल भत्ते के रूप में 500 मिलेगा। इसके अलावा झांसी में 35 हजार एकड़ जमीन में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के गठन का प्रस्ताव पास हुआ।

अयोध्या, फिरोजाबाद और सहारनपुर में नगरीय बसों के संचालन के लिए प्रस्ताव पर मोहर लगी है। पर्यटन विभाग के बंद/घाटे में चल रहे पर्यटक आवास और टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर अयोध्या को PPP मोड पर विकसित और संचालन किए जाने का प्रस्ताव की स्वीकृति मिली है।

आकांक्षीय नगर योजना का प्रस्ताव पास

बैठक में आकांक्षीय नगर योजना के प्रस्ताव को पास किया। इसमें 100 नगर निकाय को चिह्नित किया गया। 12991 डेटा प्वाइंट पर इसका सर्वे किया गया। इसके लिए भारत सरकार की तरफ से 100 करोड़ का बजट दिया गया है। 2026 तक इस नगर निकाय पर फोकस किया जाएगा। इस योजना के तहत 100 नौजवानों को CM फेलो योजना से चिह्नित बच्चों को रख जाएगा।

प्वाइंट्स में अन्य प्रस्तावों के बारे में पढ़िए...

खरीफ विपणन साल 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीदने की नीति के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ।

गोरखपुर में यूपी विशेष सुरक्षा बल की 2 वाहिनी के आवासीय भवनों के निर्माण को मंजूरी।

शामली में एक नई PAC वाहिनी की स्थापना के लिए भवन निर्माण को मंजूरी।

संभल और औरैया में पुलिस लाइन में आवासीय भवनों के निर्माण का प्रस्ताव पास।

लखनऊ में वीरांगना ऊदादेवी महिला पुलिस बटालियन के लिए आवासीय भवन निर्माण को मंजूरी।

आगरा एयरपोर्ट पर नवीन सिविल ऐनक्लेव के विकास के लिए अतिरिक्त जमीन के खरीदने की मंजूरी।

यूपी विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय एंव 1वीं वाहिनी में भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव पास हुआ।

उन्नाव में राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय में भवन के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है।

Leave a Reply

Required fields are marked *