New Delhi: वर्ल्ड कप से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, लौटा खूंखार कप्तान, छीन चुका है 2 ICC टाइटल

New Delhi: वर्ल्ड कप से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, लौटा खूंखार कप्तान, छीन चुका है 2 ICC टाइटल

नई दिल्ली: टीम इंडिया एशिया कप के साथ-साथ वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में भी जुटी हुई है. वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित हो चुकी है. रोहित शर्मा पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की अगुआई करते हुए नजर आएंगे. एशिया कप 2023 की बात करें, आज भारत और पाकिस्तान का सुपर-4 का अहम मैच होना है. वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इससे पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है. न्यूजीलैंड ने सोमवार को वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित की. टीम की कमान केन विलियम्सन को मिली है. वे आईपीएल 2023 के बाद घुटने की चोट के कारण कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सके हैं. उन्हें सर्जरी तक करानी पड़ी. ऐसे में उनके वर्ल्ड कप में उतरने को लेकर संशय जताया जा रहा है. लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने विलियम्सन को कप्तान बनाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.

33 साल के केन विलियम्सन टीम इंडिया से 2 आईसीसी टाइटल छीन चुके हैं. इसमें 2019 का वनडे वर्ल्ड कप और 2021 का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब शामिल है. 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में हार गई थी. मैच का रिजल्ट रिजर्व-डे के दिन निकला था. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी कीवी टीम ने भारत को करारी शिकस्त दी थी. इस मैच का रिजल्ट भी रिजर्व-डे के ही दिन आया था. वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला 22 अक्टूबर को धर्मशाल में होना है.

न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड है अच्छा

वनडे वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड की बात करें, तो न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड भारतीय टीम के खिलाफ अच्छा रहा है. दोनों टीमें वर्ल्ड कप में 8 बार आमने-सामने हुई हैं. कीवी टीम 5 मैच जीतने में सफल रही है, तो टीम इंडिया को सिर्फ 3 मैच में जीत मिली. 2003 के बाद से भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप के न्यूजीलैंड को नहीं हरा सकी है. यानी 20 साल से भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का इंतजार है. ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड की बात करें, तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 118 मैच खेले गए हैं. भारतीय टीम ने 58 तो न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं. यहां भारत का रिकॉर्ड कुछ बेहतर है.

रोहित ने 29 में से 21 मैच जीते

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 29 वनडे मैच में भारतीय टीम की अगुआई की है. इन 29 में से 21 मैच भारतीय टीम जीतने में सफल रही. 7 में हार मिली, जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं आया. वहीं केन विलियम्सन ने 87 वनडे में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी की है. 44 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 38 में हार. अनुभव के मामले में भी विलियम्सन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से आगे हैं. 2015 और 2019 वर्ल्ड कप दोनों में फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी. 2019 में केन विलियम्सन के ही पास कीवी टीम की कमान थी.

वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीम

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), मार्क चैपमेन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और विल यंग.

Leave a Reply

Required fields are marked *