नई दिल्ली: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और विश्व कप विजेता गौतम गंभीर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की उस पारी की सराहना की, जहां कोहली ने एशिया कप 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन बनाए थे. गंभीर ने विराट कोहली की इस पारी को रोहित शर्मा के दोहरे शतकों से भी बेहतर कहा है. गौतम गंभीर का यह बयान एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान आया है.
गौतम गंभीर ने कहा कि उनका मानना है कि विराट कोहली की पारी ने वनडे में रोहित शर्मा द्वारा बनाए गए कई दोहरे शतकों को पीछे छोड़ दिया है. उनका कारण यह था कि 300 से अधिक रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली की पारी भारी दबाव में आई थी. गंभीर का विकेट जल्दी गिरने से भी भारतीय टीम पर दबाव बढ़ गया था. गंभीर का मानना है कि जहां रोहित की पारी में व्यक्तिगत रूप से अधिक रन हैं. वहीं, कोहली की पारी की विशालता को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए और यह रोहित की पारी से कहीं बड़ी है.
तब युवा विराट कोहली ने इस तरह की पारियों से भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की की और लक्ष्य का पीछा करने में माहिर खिलाड़ी के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाई. मैदान पर उनकी आक्रामकता अनोखी थी.
बता दें कि 2012 के एशिया कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. 330 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की खराब शुरुआत के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने जबरदस्त कौशल का प्रदर्शन किया. कोहली ने 148 गेंदों में 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 183 रन की सनसनीखेज पारी खेली. कोहली की व्यक्तिगत प्रतिभा के दम पर भारत 13 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा था