Shreyas Iyer latest Injury: श्रेयस अय्यर पीठ की सर्जरी की वजह से क्रिकेट मैदान से कुछ महीनों बाद वापसी करने के ठीक 2 मैच बाद ही दोबारा चोटिल हो गए. उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच से पहले वॉर्म अप के दौरान उन्हें फिर से पीठ में दर्द का एहसास हुआ. इसी वजह से उन्हें आखिरी वक्त पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच की प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ा और उनके स्थान पर जांघ की सर्जरी से लौटे केएल राहुल को खेलने का मौका मिला. हालांकि, वर्ल्ड कप से 26 दिन पहले श्रेयस की चोट टीम इंडिया के लिए डराने वाली है. इससे, नेशनल क्रिकेट एकेडमी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि कैसे कुछ दिनों पहले फिट घोषित हुए अय्यर की पीठ में दोबारा तकलीफ हो गई.
वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब 26 दिन का वक्त बचा है लेकिन टीम इंडिया की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही. या यूं कहें कि एक समस्या दूर होती है तो दूसरी खड़ी हो जाती है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले श्रेयस अय्यर ही चोटिल हो गए. प्लेइंग शीट में उनका नाम था लेकिन टॉस से ठीक पहले ये पता चला कि वॉर्म अप के दौरान उनकी पीठ में दर्द हो गया था. ऐसे में फौरन उनके स्थान पर केएल राहुल को खिलाने का फैसला लिया गया
विश्व कप से ठीक पहले श्रेयस अय्यर की पीठ में दर्द का उभरना अच्छा संकेत नहीं है. फिलहाल, उनकी चोट कितनी गंभीर है और उसका कारण क्या है, ये तो पता नहीं लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए तो ये चिंता वाली बात है. क्योंकि श्रेयस अय्यर टीम की सबसे बड़ी समस्या का हल हो सकते हैं. चार नंबर पर कौन खेलेगा? टीम इंडिया की इस समस्या का समाधान श्रेयस अय्यर की वापसी से दूर होता दिख रहा था लेकिन अब क्या होगा?
श्रेयस अय्यर की चोट की वजह से नेशनल क्रिकेट एकेडमी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि उन्होंने सर्जरी के बाद महीनों वहां रिहैब के लिए गुजारे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में चौबीसों घंटे रहे. एनसीए के मेडिकल टीम ने उन्हें फ़िट करार दिया था और इसके चलते वह 2 सितंबर को पाकिस्तान के विरुद्ध पहला मुक़ाबला भी खेले और 2 दिन बाद नेपाल के खिलाफ मैच में भी उतरे थे. ऐसे में महज 2 मैच खेलने के बाद पीठ में तकलीफ के चलते बाहर हो जाना समझ से परे है
बता दें कि श्रेयस अय़्यर ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को हुए एशिया कप के मैच में बैटिंग की थी और 14 रन बनाए थे. हालांकि, बारिश के कारण मैच आगे नहीं हुआ तो वो फील्डिंग के लिए नहीं उतरे. नेपाल के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 50 ओवर फील्डिंग की थी लेकिन उनकी बल्लेबाजी की बारी ही नहीं आई थी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ही 10 विकेट से भारत को जीत दिला दी थी.
अय्यर का पीठ दर्द इसलिए भी चौंकाने वाला है कि भारत ने एशिया कप में पिछला मैच 4 सितंबर को नेपाल से खेला था. इसके बाद 5 दिन का गैप था. ऐसे में ये भी नहीं कहा जा सकता है कि अय्यर का वर्कलोड ज्यादा था. अब सवाल ये उठता है कि जब अय्यर ने बहुत ज्यादा बैटिंग नहीं की और एक ही मैच में फील्डिंग की, तो फिर कैसे उनकी पीठ में चोट लग गई? क्या अय्यर पूरी तरह फिट नहीं थे. क्या उनकी वापसी में भी जसप्रीत बुमराह जैसी जल्दबाजी हुई है?
बता दें कि पिछले साल जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड दौरे पर चोट लग गई थी. इसी चोट के कारण वो एशिया कप नहीं खेल पाए थे. इस दौरान उन्होंन एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे. टी20 वर्ल्ड कप 2022 को ध्यान में रखते हुए उन्हें सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में बुलाया गया था. वो पहला टी20 तो नहीं खेले थे लेकिन, दूसरे और टी20 में उतरे थे लेकिन इसी दौरान उनकी पीठ की तकलीफ दोबारा उभर आई थी और बाद में पता चला कि स्ट्रेस फ्रैक्चर है. इसके बाद बुमराह करीब एक साल बाद आयरलैंड सीरीज के दौरान टीम इंडिया में लौटे
अब सवाल यही उठ रहा कि क्या अय्यर पूरी तरह फिट नहीं थे. एशिया कप और वर्ल्ड कप को देखते हुए उनकी टीम इंडिया में वापसी को लेकर जल्दबाजी हुई. क्योंकि उनकी हालिया चोट तो यही बता रही कि अय्यर अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट के संघर्ष और चुनौती के लिए तैयार नहीं हैं और ऐसे में 12 साल बाद घर में विश्व कप जीतने का सपना देख रही टीम इंडिया के लिए ये बड़ा झटका होगा