Asia Cup: भारत ने 2 दिन में खेले 2 मैच, दोनों जीते, पाकिस्तान को दी थी मात और एशिया कप पर किया कब्जा

Asia Cup: भारत ने 2 दिन में खेले 2 मैच, दोनों जीते, पाकिस्तान को दी थी मात और एशिया कप पर किया कब्जा

नई दिल्ली: टीम इंडिया एशिया कप 2023 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उतर रही है. हालांकि बारिश के चलते 10 सितंबर को सिर्फ 24.1 ओवरों का ही खेल हो सका. भारत ने 2 विकेट पर 147 रन बना लिए हैं. 11 सितंबर सोमवार को यहीं से खेल शुरू होगा. भारत का यह सुपर-4 का पहला मैच है. टीम इंडिया को 12 सितंबर को अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ना है. यानी लगातार 2 दिन में 2 मैच. इस तरह टीम लगातार 3 दिन मैदान पर उतरेगी. फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत के लिए दोनों मैच अहम है. इससे पहले 2018 में भी भारतीय टीम को एशिया कप में 2 दिन में 2 मुकाबले खेलने पड़े थे. टीम ने ना सिर्फ दोनों मैच जीत दर्ज की. अंत में टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में टाइटल जीतने में सफल रह थी.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप 2018 में उतरी थी. 18 सितंबर को भारत और हाॅन्गकॉन्ग के बीच मुकाबला खेला गया. भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 285 रन बनाए. शिखर धवन ने 127 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. अंबाती रायुडू ने भी 60 रन का योगदान दिया. जवाब में हॉन्गकॉन्ग ने भी जोरदार संघर्ष दिखाया और 8 विकेट पर 259 रन बनाए. इस तरह से भारतीय टीम को 26 रन से जीत मिली. खलील अहमद और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट झटके.

पाकिस्तान 162 रन पर सिमटा

19 सितंबर को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला गया. पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम सिर्फ 162 रन ही बना सकी. बाबर आजम ने सबसे अधिक 47 रन बनाए. शोएब मलिक ने भी 43 रन का योगदान दिया. भारत की ओर से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 7 ओवरों में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट झटके. केदार जाधव को भी 3 विकेट मिला जबकि जसप्रीत बुमराह भी 2 विकेट लेने में सफल रहे.

टीम इंडिया ने लक्ष्य को 29 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस तरह से भारत को 8 विकेट से बड़ी जीत मिली. रोहित शर्मा ने 52 तो शिखर धवन ने 46 रन बनाए. इसके बाद सुपर-4 के मैच में भी भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से मात दी. पाक टीम फाइनल तक में नहीं पहुंच सकी थी. फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया.

Leave a Reply

Required fields are marked *