G20 Summit 2023: भारत की अध्यक्षता में G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. इस वैश्विक मेगा इवेंट में कई अहम फैसले हुए जो काफी चर्चा में हैं, लेकिन कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.
भारत मंडपम में विदेशी मेहमानों के डिनर के दौरान मोदी का हाथ पकड़े अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की तस्वीर खूब चर्चा में रही. एक फोटो ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की भी वायरल है, जो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के सामने घुटने पर बैठे हुए दिख रहे हैं. ऑस्टेलियाई पीएम की मोदी संग सेल्फी भी खूब वायरल हुई है.
जी20 में डिनर कार्यक्रम के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने प्रधानमंत्री मोदी संग सेल्फी ली. सोशल मीडिया पर उनके द्वारा यह फोटो पोस्ट करने के बाद काफी वायरल हो गई. इस दौरान एंथनी काफी खुश नजर आए.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की एक तस्वीर काफी सुर्खियों में रही. उन्हें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के सामने घुटने पर बैठा हुआ देखा गया. सुनक की इस सादगी ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया.
भारत मंडपम में विदेशी मेहमानों के डिनर के दौरान मोदी का हाथ पकड़े अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तस्वीर कुछ ज्यादा ही चर्चा में रही. पूरे आयोजन के दौरान मोदी और बाइडेन में खास बॉन्डिंग देखेने को मिली. यह तस्वीर दोनों देश के बढ़ते गहरे संबंध को बयां करती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ भी एक तस्वीर खुब चर्चा में है. इस फोटो में पीएम मोदी जोको विडोडो का हाथ पकड़कर उन्हें भारत मंडपम में मौजूद अन्य विदेशी मेहमानों से मिलवाते हुए दिख रहे हैं. यह तस्वीर भी डिनर कार्यक्रम की है.
ब्रिटिश PM जी20 सम्मेलन के दौरान भारत में खास चर्चा में रहे. उन्होंने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर का भी दौरा किया. इस दौरान दोनों ने वहां पूजा भी की. मंदिर में दोनों का गर्मजोशी और पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. यहां की उनकी तस्वीर काफी वायरल है.
रूस और भारत के संबंध पर पूरी दुनिया की नजरें हैं. जी20 में राष्ट्रपति पुतिन तो हिस्सा लेने नहीं आए लेकिन उनकी जगह पर आए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ पीएम मोदी की काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी गई. एक तस्वीर में पीएम मोदी और लावरोव को खिलखिला कर हंसते हुए देखा गया.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बांग्लादेश की PM शेख हसीना के साथ सेल्फी ली थी. जी20 की वायरल तस्वीरों में से यह भी एक तस्वीर है जो काफी वायरल है. इस सेल्फी में शेख हसीना और उनकी बेटी साइमा नजर आ रही हैं.
जी-20 समिट में आए विदेशी मेहमानों को डिनर में मोटे अनाज से बना व्यंजन परोसा गया था. जी 20 के दौरान राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियों ने मोटे अनाज को खेत से हमारी थाली तक पहुंचने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जाना.
दिल्ली में जी20 समिट के दौरान ना सिर्फ अलग-अलग देशों के राष्ट्राध्यक्ष सुर्खियों में रहे बल्कि उनकी पत्नियां भी खूब चर्चा में रहीं. कार्यक्रम के दौरान कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियां साड़ी में नजर आईं. भारतीय वेष-भूषा में उनकी ये तस्वीर लोगों ने खूब पसंद किया.