नई दिल्ली: एमएस धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. हालांकि वे अभी भी इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में खेल रहे हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2023 में आईपीएल का खिताब भी जीता. इस बीच माही यानी धोनी की एक फोटो वायरल हो रही है. इमसें वे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ दिखे रहे हैं. धोनी अभी अमेरिका में हैं. हाल ही में वे यूएस ओपन के दौरान क्वार्टर फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे. यह मुकाबला दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज और एलेक्टजेंडर ज्वेरेव के बीच खेला गया.
एमएस धोनी और डोनाल्ड ट्रंप गोल्फ के मैदान पर दिखाई दे रहे हैं. धोनी गोल्फ स्टीक भी लिए हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप ने धोनी के लिए एक मुकाबला आयोजित किया. धोनी और ट्रंप की फोटो को देखकर फैंस काफी गदगद दिखे. धोनी और साथ ट्रंप एक वीडियो में साथ में खेलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. आईपीएल 2023 के बाद 42 साल के धोनी के टी20 लीग से संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थीं, क्योंकि उनका घुटना चोटिल था. ऐसे में उनकी उम्र को लेकर चर्चा चलने लगी. धोनी ने पिछले दिनों घुटने की सर्जरी कराई. टी20 लीग से संन्यास के सवाल पर उन्होंने कहा था कि अभी टी20 लीग के नए सीजन के ऑक्शन में समय है. ऐसे में इस बारे में फैसला उसी समय लिया जाएगा.
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी को लेकर WWE के स्टार खिलाड़ी सैमी जेन ने बड़ी बात कही थी. वे अभी इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हुए हैं. सोशल मीडिया के एक वायरल वीडियो में वे यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पर जब मैंने धोनी का नाम सुना, तो मुझे लगा कि मैं उन्हें जानता हूं. वे इंडिया में बहुत ज्यादा पसंद किए जाते हैं.