New Delhi: पाकिस्तान की लंका लगाने टीम में लौटा सबसे बड़ा धुरंधर, तेजतर्रार गेंदबाजी के सामने थर्राते हैं बल्लेबाज

New Delhi: पाकिस्तान की लंका लगाने टीम में लौटा सबसे बड़ा धुरंधर, तेजतर्रार गेंदबाजी के सामने थर्राते हैं बल्लेबाज

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का रोमांच अपने चरम पर है. भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है. उससे पहले ब्लू टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक बार फिर भारतीय टीम में शामिल हो गए हैं.

हाल ही में जसप्रीत बुमराह एक बेटे के पिता बने हैं. यही वजह है कि उन्होंने नेपाल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शिरकत नहीं की थी और मुंबई लौट आए थे. इस बीच कुछ लोग कयास लगाने लगे थे कि क्या बुमराह फिर से चोटिल हो गए हैं. लेकिन ऐसी कोई बात नहीं थी. बुमराह अपने पहले बच्चे के जन्म के दौरान अपने परिवार के साथ रहना चाहते थे. यही वजह है कि उन्होंने नेपाल के खिलाफ एक मुकाबले के लिए ब्रेक लिया था.

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में बुमराह का प्रदर्शन:

सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले से पूर्व बात करें बुमराह के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने ग्रीन टीम के लिए खिलाफ वनडे फॉर्मेट में अबतक कुल छह मुकाबले खेले हैं. इस बीच पांच पारियों में उन्हें 48.75 की औसत से चार सफलता हाथ लगी है. बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ 4.97 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं. ग्रीन टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन खर्च कर दो विकेट है.

जसप्रीत बुमराह का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

वहीं बात करें बुमराह के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने ब्लू टीम के लिए खबर लिखे जाने तक कुल 165 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 191 पारियों में 323 सफलता हाथ लगी है. बुमराह के नाम टेस्ट क्रिकेट की 58 पारियों में 21.99 की औसत से 128, वनडे की 72 पारियों में 24.31 की औसत से 121 और टी20 की 61 पारियों में 19.66 की औसत से 74 विकेट दर्ज है.

Leave a Reply

Required fields are marked *