नई दिल्ली: वाटर प्यूरीफायर से पानी साफ होने के साथ काफी सारा पानी वेस्ट में भी जाता है. करीब 1 लीटर पानी को क्लीन करने के लिए 3 लीटर वेस्ट हो जाता है. ऐसे में इस पानी को स्टोर कर कई तरह के उपयोग लाया जा सकता है. कुछ लोग इसका उपयोग बेहतर तरीके से करते भी हैं. हालांकि, एक सवाल कई लोगों के मन में रहता है कि क्या इस वेस्ट होते पानी का इस्तेमाल सब्जियों और फल को धोने के लिए किया जा सकता है? आइए जानते हैं इसका जवाब.
RO द्वारा दूषित पानी को पीने लायक बनाने की प्रक्रिया में काफी सारा पानी बेकार में चला जाता है. ऐसे में अगर इस पानी का इस्तेमाल कर लिया जाए तो ये एक अच्छी बात होगी. खासतौर पर अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं जहां पानी की किल्लत हो तो ये ऑप्शन आपके लिए और भी बेहतर रहेगा. कुछ लोग इसका इस्तेमाल अलग-अलग तरह से करते भी हैं. हालांकि, कुछ लोग ये जानना चाहते हैं कि फल और सब्जियों को धोने के लिए क्या इस पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
क्या RO के वेस्ट वाटर से धोई जा सकती हैं सब्जियां?
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि RO वेस्ट वाटर का इस्तेमाल सब्जियों को धोने के लिए नहीं करना चाहिए. बिना जांचे सामान्य तौर पर तो बिल्कुल भी नहीं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये बात मुख्य रूप से इस बात पर निर्भर करता है कि RO को फिल्टर करने केलिए दिए गए ओरिजनल वाटर में किस तरह के कंटामिनेंट्स मौजूद थे, जो फिल्टर के बाद रिजेक्ट वाटर के तौर पर भी बाहर आएंगे.
ऐसे में जब तक आप निश्चित नहीं हो जाते कि आप वहां मौजूद सभी कंटामिनेंट्स को संभाल सकते हैं या ये सामान्य हैं. तब तक एक्सपर्ट्स इस पानी का इस्तेमाल सब्जियों या फल को धोने के लिए नहीं करने के लिए कहते हैं. पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए आपको अलग से किट की जरूरत पड़ सकती है. वेस्ट वाटर में मौजूद कंटामिनेंट्स धोते वक्त फल या सब्जियों में लग सकते हैं और आप बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि ऐसा हो.
कुछ मामलों में ये भी संभव है कि कुछ कंटामिनेंट्स आपका फूड अब्जॉर्ब कर ले. इससे स्थिति और भी खराब हो जाएगी. ऐसा नहीं होगा इसकी गारंटी आप नहीं ले सकते. ऐसे में अगर आप RO के वेस्ट वाटर से फल या सब्जियों को धोते हैं तो आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी