नई दिल्ली: एशिया कप 2023 की बात करें, तो ग्रुप राउंड के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. टूर्नामेंट के 16वें सीजन में कुल 13 मैच खेले जाने हैं. 7 मैच हो चुके हैं. फाइनल सहित 6 मैच बचे हुए हैं. सुपर-4 के मैच भी शुरू हो चुके हैं. बाबर आजम की कप्तानी में सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. सुपर-4 के बचे 5 मैच कोलंबो में होने हैं. फाइनल भी कोलंबो में ही खेला जाना है. लेकिन अगले 10 दिन वहां लगातार बारिश की आशंका है. ऐसे में सुपर-4 के सभी मुकाबले रद्द तक हो सकते हैं. अगर ऐसा हुआ, तो कौन सी टीम फाइनल में जाएगी और कौन सी बाहर होगी. आइए आपको इस बारे में बताते हैं…
पाकिस्तान की टीम सुपर-4 का अपना पहला मैच जीत चुकी है. ऐसे में उसके बचे 2 मैच अगर रद्द हो जाते हैं, तो उसके 3 मैच के बाद 4 अंक हो जाएंगे. मैच रद्द होने की स्थिति में अन्य कोई टीम 4 अंक तक नहीं पहुंच सकेगी. ऐसे में पाकिस्तान की टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. बांग्लादेश पहला मैच हार चुकी है. ऐसे में टीम अधिकतम 2 अंक ही पहुंच सकेगी और वह खिताबी रेस से बाहर हो जाएगी. बांग्लादेश की टीम अब तक एशिया कप का खिताब नहीं जीत सकी है.
भारत और श्रीलंका के बराबर-बराबर अंक
मैच रद्द होने के बाद सुपर-4 में भारत और श्रीलंका के 3-3 मैच के बाद 3-3 अंक रहेंगे. यानी दोनों टीमें बराबरी पर आएंगी. मैच जीतने पर एक टीम को 2 अंक मिलते हैं, जबकि रद्द होने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए जाते हैं. सुपर-4 में हर टीम को 3-3 मैच खेलने हैं. भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल का फैसला फिर टॉस से करना होगा, क्योंकि मैच नहीं होने की स्थिति में दोनों का नेट रनरेट भी मायने नहीं रखेगा. एशिया कप के इतिहास को देखें, तो टीम इंडिया ने सबसे अधिक 7 बार तो श्रीलंका ने 6 बार खिताब अपने नाम किया है.
पाकिस्तान की टीम 2 ही बार एशिया कप का टाइटल जीत सकी है. टीम ने अंतिम बार 2012 में एशिया कप जीता था, यानी 13 साल पहले. ऐसे में इस बार बाबर आजम टीम को खिताब दिलाना चाहेंगे. कोलंबो में होने वाला फाइनल भी यदि बारिश के कारण रद्द होता है, तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से एशिया कप बेहद अहम टूर्नामेंट है.