वाटर प्यूरीफायर आजकल ज्यादातर घरों में देखने को मिल जाता है. क्योंकि, साफ पानी पीना बेहद जरूरी होता है. लेकिन, RO या वाटर प्यूरीफार पानी को साफ करने के लिए काफी सारा पानी वेस्ट भी करता है. ऐसे में कई लोग इसे इस्तेमाल करने के बारे में भी सोचते हैं. इस बीच आइए जानते हैं कि क्या इस पानी का इस्तेमाल नहाने के लिए किया जा सकता है?
वाटर प्यूरीफायर 1 लीटर पानी को प्यूरीफाई करने के लिए करीब 3 लीटर पानी का इस्तेमाल करता है. यानी आप समझ सकते हैं कि कितना सारा पानी वेस्ट हो जाता है. काफी सारे लोग इस पानी को इस्तेमाल भी करना चाहते हैं. कई बार लोग सोचते हैं कि क्या इससे नहाया जा सकता है.
एक बात तो एकदम साफ है कि इस पानी को पिया नहीं जा सकता है. क्योंकि, इस वेस्ट पानी में टोटल डिस्सॉलव्ड सॉलिड्स (TDS) का लेवल काफी हाई होता है. इसी वजह से इसे नहाने के लिए भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इस पानी में इनऑर्गेनिक साल्ट और ऑर्गेनिक मैटर भी अलग-अलग मात्रा में पाए जा सकते हैं. इस RO से निकले वेस्ट वाटर में काफी दूषित पदार्थ हो सकते हैं, जिसे स्किन अब्जॉर्ब कर सकता है और स्किन डिजीजहो सकते हैं
अब हम आपको बताते हैं कि आखिर किन चीजों के लिए RO से निकले पानी का इस्तेमाल आप कर सकते हैं. अगर आप अपनी कार को साफ करना चाहते हैं तो इसमें आप इस पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि, अकेले कार साफ करने में ही कई लीटर पानी को वेस्ट कर दिया जाता है.
घर में पोछा करना हो तब भी आप RO से निकले वेस्ट वाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी तरह टॉयलेट में भी इस पानी को डाला जा सकता है. आप चाहें तो इस पानी को घर की बालकनी साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
इन सबके अलावा आप घर के गार्डन में भी RO से निकले वेस्ट वाटर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो कुछ पौधों पर पानी को डालकर शुरू में टेस्ट भी कर सकते हैं