New Delhi: वॉच में क्यों होते हैं सबडायल, क्या है इनका यूज, पहनने वाले 100 में से 99 लोगों को नहीं पता

New Delhi: वॉच में क्यों होते हैं सबडायल, क्या है इनका यूज, पहनने वाले 100 में से 99 लोगों को नहीं पता

नई दिल्ली: आपने कई बार मैकेनिकल वॉच में डायल के अंदर और भी छोटे-छोटे डायल को देखा होगा. लेकिन, कभी गौर नहीं किया होगा कि आखिर इनका काम क्या है. हो सकता है अगर आपने कभी ऐसी किसी वॉच को पहना होगा तब भी इसे डिजाइन समझा होगा या ध्यान नहीं दिया होगा. इस तरह की वॉच पहनने वाले भी अक्सर वॉच की डायल में मौजूद इन छोटे-छोटे डायल्स के काम को नहीं जानते हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर ये किस काम आते हैं. 

दरअसल, किसी भी मैकेनिकल वॉच के अंदर मौजूद इन छोटे-छोटे डायल्स को सबडायल कहा जाता है. ये सबडायल मिनी-डायल होते हैं जो वॉच के फेस पर लोकेटेड होते हैं. सब डायल अलग-अलग तरह के होते हैं और इनके फंक्शन भी अलग होते हैं. जैसे- सेकेंड, मिनट, घंटे, मूनफेज और सेकेंड टाइम जोन ट्रैक करना और पावर रिवर्स इंडिकेटर फंक्शन इत्यादि. हालांकि, हम आपको बेसिक फंक्शन वाले सबडायल्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

क्रोनोग्राफ सबडायल्स

सबडायल्स आमतौर पर क्रोनोग्राफ वॉच में पाए जाते हैं. आसान शब्दों में बात करें तो एक क्रोनोग्राम यानी स्टॉपवॉच. पहनने वाले क्रोनोग्राफ या स्टॉपवॉच को वॉच में मौजूद फिजिकल कीज़ के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं. एक क्रोनोग्राफ सबडायल को कई बार रजिस्टर के तौर पर भी रिफर किया जाता है जो क्रोनोग्राफ में टोटल मिनट और घंटे को ट्रैक करता है. कुछ सबडायल ज्यादा एक्यूरेसी के लिए सेकंड के 1/10वें हिस्से तक सेकंड मापते हैं

सब-डायल का उद्देश्य सेकंड, मिनट और घंटों को अलग-अलग तोड़कर मापे गए समय की समझ को स्पष्ट करना है. सबडायल पर आपके द्वारा पढ़े गए नंबरों को जोड़कर, आप ट्रैक कर सकते हैं कि क्रोनोग्राफ शुरू करने के बाद कितना समय बीत चुका है. क्रोनोग्राफ सबडायल के अलावा पावर रिवर्स इंडिकेटर सबडायल, GMT सबडायल और मूनफेज सबडायल जैसे वेरिएंट्स भी होते हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *