UP: लखनऊ में मनाई जा रही जन्माष्टमी, सुबह से इस्कॉन मंदिर समेत तमाम मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम

UP: लखनऊ में मनाई जा रही जन्माष्टमी, सुबह से इस्कॉन मंदिर समेत तमाम मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम

लखनऊ में भी जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। वृंदावन स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर विशेष तैयारी और पूजन के साथ कृष्ण जन्म का विशेष आयोजन किया जा रहा है। इस्कॉन मंदिर समेत शहर के विभिन्न मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। लोग शहर में छोटे बच्चों को कृष्ण बना रहे हैं और उनके साथ कृष्ण जन्माष्टमी मना रहे हैं।

प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का कहना है कि आज भगवान श्री कृष्ण का प्रकट दिवस है। इस अवसर सभी को शुभकामनाएं देते हुए या कामना भी करता हूं कि सभी लोगों का कल्याण हो हमारे प्रदेश समय देश का विकास हो। भगवान जगदीश ने जिस प्रकार से लीला की है उनकी कृपा से जगत का कल्याण हो।

Leave a Reply

Required fields are marked *