यूपी की राजधानी लखनऊ में धर्मांतरण का एक मामला सामने आया है। इसमें एक बेटी ने अपने माता-पिता और भाई-भाभी पर इस्लाम धर्म कबूल करने की बात कही है। इसके साथ ही आरोप लगाया कि वह पूजा पाठ छोड़कर नमाज पढ़ रहे हैं और मुझे भी मजबूर कर रहे हैं। सभी का धर्म परिवर्तन कराने में एक हिंदू पुरुष का हाथ है, जो खुद धर्म बदलकर धर्मांतरण का काम कर रहा है। पीड़िता ने ठाकुरगंज थाने में इस मामले में तहरीर दी है।
इस मामले की जांच कर रही बालागंज चौकी इंचार्ज रणविजय सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी मर्जी से धार्मिक अनुष्ठान करने की बात पर समझौता कर लिया। जबकि इस मामले की जानकारी होने पर अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी खुद चौकी पहुंच गए थे।
अब बताते हैं कि पीड़िता ने अपनी तहरीर में क्या लिखा ...
बालागंज रस्तोगीनगर निवासी युवती ने अपनी शिकायत में लिखा है कि वह घर पर मम्मी-पापा और भइया-भाभी के साथ रहती थी। इलाके के मृदुल श्रीवास्तव उर्फ हमीदुल के संपर्क में आने के बाद उनके व्यवहार में बड़ा बदलाव आने लगा। हमीदुल हिंदू से इस्लाम धर्म कबूल कर लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहा है।
युवती का आरोप है कि उसने मेरे परिवार वालों को भ्रमित कर धर्म बदलवाया। इसके चलते वह लोग अब पूजा-पाठ छोड़कर घर में दुआ व नमाज पढ़ते हैं। घर में कव्वाली करवाते हैं। मुझ पर भी मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाते हैं। विरोध पर सभी लोग मारपीट करते। एक बार खुद को बचाने के लिए कमरे में बंद कर 112 डॉयल कर पुलिस तक बुलानी पड़ी। इसके बाद मामला शांत हो गया।
महिला ने शिकायत में बताया कि कुछ ही समय बाद मेरे माता-पिता ने षड्यंत्र रचते हुए मुझे बहला-फुसलाकर कर घर से अलग किराए के मकान में भेज दिया। कहा, तुम्हारे लिए ऊपर का कमरा तैयार करा रहे हैं। उसके बनते ही तुमको साथ रखेंगे। बहुत दिन बीतने के बाद भी घर वापस नहीं बुलाने पर घर गई, तो मुस्लिम धर्म अपनाने और नमाज पढ़ने की शर्त रख दी। इनकार करने पर घर से भगा दिया।
बालागंज चौकी में हुई पंचायत, परिजनों ने साधी चुप्पी
मंगलवार शाम को धर्म परिवर्तन को लेकर पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। बुधवार दोपहर 2 बजे के करीब पीड़िता अपने दो वकील साथियों के साथ थाने पहुंची। जहां पीड़िता के माता-पिता को बुलाया गया। जहां उसने अपने तहरीर में लिखे सभी आरोप दोहराए। साथ ही पति से तलाक के समय मिले 50 हजार रुपए और सामान भी माता-पिता पर हड़पने का आरोप लगाया।
इस पर पीड़िता की मां ने पैसे लेने की बात से इनकार कर दिया। वहीं, धर्म परिवर्तन के नाम पर कहा कि सबकी अपनी-अपनी आस्था है। हम लोगों ने भी मजार पर जाने के साथ घर में दुआ पढ़नी शुरू कर दी। इसके लिए घर पर मंदिर के साथ अन्य व्यवस्था की है। इस पर इस्लाम धर्म से जुड़ी दुआ करते हैं।
इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को पारिवारिक मसला बताकर समझौता करने को कहा। साथ ही, पीड़िता को माता-पिता की दुहाई देकर अपनी-अपनी आस्था के हिसाब से काम करने की बात समझा-बुझाकर शांत करा दिया।
मृदुल श्रीवास्तव उर्फ हमीदुल के खिलाफ जांच की जाए
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा, मृदुल श्रीवास्तव उर्फ हमीदुल यह नाम मेरे सामने आया है। यह व्यक्ति हर गुरुवार को अपने यहां कव्वाली करवाता है। हर साल उर्स मनाता है। यहां हिंदुओं को इकट्ठा किया जाता है। एक परिवार की बेटी भी शिकायत लेकर मेरे सामने आई।
शिशिर ने आगे बताया कि बकौल युवती, इस्लाम कबूल करने के लिए उस पर माता-पिता दबाव बनाते हैं। इस्लाम कबूल नहीं करने पर घर में नहीं घुसने की धमकी देते हैं। इन सब बातों को लेकर ठाकुरगंज थाने में शिकायत की है। सरकार और प्रशासन से मेरी मांग है कि मृदुल श्रीवास्तव के खिलाफ जांच की जाए।