New Delhi: ASEAN में PM Narendra Modi ने किया ऐलान, तिमोर लेस्ते में खुलेगा भारतीय दूतावास

New Delhi: ASEAN में PM Narendra Modi ने किया ऐलान, तिमोर लेस्ते में खुलेगा भारतीय दूतावास

इंडोनेशिया के जकार्ता में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की सुबह यहां पहुंचे। सम्मेलन के दौरान चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिमोर लेस्ते के दिली में भारतीय दूतावास खोलने का ऐलान किया है। आसियान में किए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस घोषणा के बाद तिमोर लेस्ते और आसियान के सदस्यों ने भी स्वागत किया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया की राजधानी में वार्षिक आसियान-भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करते हुए इस निर्णय की घोषणा की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने दिली, तिमोर-लेस्ते में भारतीय दूतावास स्थापित करने के निर्णय की घोषणा की।

इसने कहा, ‘‘यह निर्णय इस बात का प्रतिबिंब है कि भारत आसियान को कितना महत्व देता है और तिमोर लेस्ते के साथ उसका संबंध कैसा है। दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) का पूर्ण सदस्य बनने से पहले तिमोर लेस्ते 2022 में इसमें एक पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुआ था। आसियान को क्षेत्र में सबसे प्रभावशाली समूहों में से एक माना जाता है और भारत, अमेरिका, चीन, जापान तथा ऑस्ट्रेलिया सहित कई अन्य देश इसके संवाद भागीदार हैं।

इस दौरान विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये फैसला जाहिर करता है कि भारत के लिए आसियान की कितनी अहमियत है। वहीं एक्ट ईस्ट इन एक्शन दिल्ली टू दिल्ली के संबंध में भी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बयान दिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने बताया कि जकार्ता में हुए आसियान भारत शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने तिमोर लेस्ते के दिली में भारतीय दूतावास खोलने की घोषणा की है।

बता दें कि आसियान सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी इंडोनेशिया से रवाना हो चुके है। पीएम नरेंद्र मोदी ने जकार्ता में बैठक करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए है। मोदी की ये यात्रा बेहद छोटी रही है।

Leave a Reply

Required fields are marked *