New Delhi: पाकिस्तान का खूंखार गेंदबाज मैदान से बाहर, चौका रोकने में लगी चोट, टीम की बढ़ सकती है मुश्किल

New Delhi: पाकिस्तान का खूंखार गेंदबाज मैदान से बाहर, चौका रोकने में लगी चोट, टीम की बढ़ सकती है मुश्किल

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले हर एक मैच पर दुनिया की नजर होती है. एशिया कप में लीग मुकाबलों में दोनों टीमें उतरी तो मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका. सुपर 4 में पाकिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ उतरने से पहले एक बड़ा झटका लगता दिख रहा है. टीम के खूंखार गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फिल्डिंग के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप में अब तक शानदार खेल दिखाया है. नेपाल के खिलाफ पहले मैच में बड़ी जीत हासिल की. भारत के खिलाफ दमदार गेंदबाजी की और पूरी टीम को 266 रन पर ढेर कर दिया. सुपर 4 में भी बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में घातक शुरुआत करते हुए 50 रन पर चार विकेट चटका दिए.

फील्डिंग के दौरान चोटिल खूंखार गेंदबाज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह बांग्लादेश के खिलाफ सुरप 4 के पहले मैच में चोटिल हो गए. बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान 7वें ओवर में जब शाहीन शाह अफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे तो एक बॉल विकेटकीपर रिजवान के बगल से निकल गई जिसे रोकने की कोशिश में नसीम ने डाइव लगाई. यह डाइव ऐसी थी जिसमें उनका शरीर संतुलित नहीं रहा और वह नीचे जमीन पर लेट गए. चोट गंभीर लगी तभी वह उठ नहीं पाए और इसके बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा.

मैदान पर वापस लौटे नसीम

नसीम को कंघे में चोट लगी थी जिसकी वजह से वह मैदान से बाहर चले गए थे. कुछ देर बाद ही उन्होंने फीजियो के साथ कुछ वक्त बिताया और फिर मैदान पर वापस लौट आए. पाकिस्तान की टीम ने नसीम के मैदान पर वापस लौटने से राहत में नजर आई

Leave a Reply

Required fields are marked *