नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम है. कंगारू टीम ने सबसे अधिक 5 बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. वर्ल्ड कप का 13वां सीजन भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाना है. 10 टीमें टूर्नामेंट में उतर रही हैं और कुल 48 मुकाबले खेले जाने हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की. टीम की कमान तेज गेंदबाज पैट कमिंस के पास है. हालांकि कमिंस अभी हाथ में फ्रेक्चर के चलते पूरी तरह फिट नहीं हैं. इसी तरह से वर्ल्ड कप के लिए चुने गए 3 और प्लेयर्स का चोट के चलते वर्ल्ड कप से पहले किसी मैच में खेलना मुश्किल है. मालूम हो कि 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम के खिलाड़ी चोट के बाद लौटे और इस कारण टीम ग्रुप राउंड से आगे नहीं बढ़ सकी थी.
पैट कमिंस के अलावा स्टीव स्मिथ की कलाई में परेशानी है. ग्लेन मैक्सवेल एंकल की चोट से परेशान हैं जबकि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं. स्टार्क करियर में चोट से जूझते रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. वहां ये चारों खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. इसके बाद टीम को भारत के खिलाफ भी 3 वनडे के मुकाबले खेलने हैं. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की खबर के अनुसार, इन चारों खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप से पहले फिट होना मुश्किल है.
मार्श ने कहा- वॉर्नर ही करेंगे ओपनिंग
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बैटर डेविड वॉर्नर काफी समय से फॉर्म में नहीं है. ऐसे में वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें मिडिल ऑर्डर में उतारने की चर्चा हो रही है. ऐसे में ट्रेविस हेड के साथ मिचेल मार्श को ओपनिंग में भेजा जा सकता है. इस पर मार्श ने कहा कि मुझे मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है. हालांकि इसमें बदलाव हो सकता है. डेविड वॉर्नर व्हाइट बॉल क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेविस हेड तीनों फॉर्मेट में हमारी टीम के अहम सदस्यों में से एक हैं. ऐसे में उनका भी बतौर ओपनर खेलना तय है.
बतौर कप्तान बिखेरी चमक
मिचेल मार्श को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई की ओर से पहली बार कप्तानी करने का मौका. सीरीज में उन्होंने ना सिर्फ बल्ले से ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया बल्कि टीम को विदेशी जमीन पर 3-0 से बड़ी जीत भी दिलाई. मिचेल मार्श ने 3 टी20 मैच में नाबाद 92, नाबाद 79 और 15 रन की पारी. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी मिला. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज 7 सितंबर से शुरू हो रही है. यहां भी मार्श कप्तानी करते हुए दिखेंगे. टी20 सीरीज में युवा स्पिनर तनवीर संगा ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वे वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना सके.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा.