Asia Cup 2023: पाकिस्तान-बांग्लादेश की भिड़ंत कुछ घंटों में, पिछले 5 वनडे में पाक का बुरा हाल

Asia Cup 2023: पाकिस्तान-बांग्लादेश की भिड़ंत कुछ घंटों में, पिछले 5 वनडे में पाक का बुरा हाल

नई दिल्ली: एशिया कप में सुपर 4 का आज (7 सितंबर) को पहला मैच पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. अब तक दोनों टीमें एशिया कप 2023 में 1-1 मैच जीत चुकी हैं. आज का मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होगा. बांग्लादेश की टीम इस मैच में कॉनफिडेंट नजर आ सकती है. क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ पिछले पांच वनडे मैचों में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. 

पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने पिछले 4 वनडे मैच में कुल 4 में जीत दर्ज की है. जबकि, पाकिस्तान की टीम सिर्फ एक मैच जीत सकी है. साल 2015 में एक वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को मीरपुर में हुए पहले मैच में 79 रनों से हराया था. 2 दिन बाद उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. बांग्लादेश की टीम यहां ही नहीं रुकी. उन्होंने 2 दिन बाद एक बार फिर पाकिस्तान को 8 विकेट से धूल चटाई. तमीम इकबाल अपनी बेहतरीन बैटिंग के कारण इस वनडे सीरीज में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए थे

चौथे मैच की बात करें तो 3 साल बाद दोनों टीमें साल 2018 में अबू धाबी में भिड़ी थी. जहां बांग्लादेश से पाकिस्तान को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश ने उन्हें 37 रनों से हराया था. पांचवी और आखिरी बार दोनों टीमें लॉर्ड्स के मैदान पर साल 2019 में भिड़ी थी. वहां पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रन से हराया था. अब देखना होगा कि इस साल एशिया कप के सुपर 4 के पहले मैच में कौन बाजी मारता है. मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा.

दोनों टीमों का स्क्वॉड:

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम- बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी.

एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम- शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन और मोहम्मद नईम.

Leave a Reply

Required fields are marked *